झारखण्ड/गुमला- गुमला शहर में फिर एक बार चोरों का गिरोह ने बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया है गुमला शहर के मेनरोड के बीचोंबीच स्थित अमित मोबाइल दुकान का शटर तोड़कर लाखों रुपए के कीमती मोबाइल्स ले उड़े हैं इसकी जानकारी जैसे ही लोगों को हुई चोरों की करतूतें देखने के लिए लोग उमड़ पड़े यहां बताते चलें कि जिस मार्केट कंपलेकस में चोरी की घटना हुई है वहां पर कनक ज्वेलर्स भी है और चोरों ने बड़े आराम से पीछे का दरवाजा से अंदर प्रवेश कर अमीत मोबाइल की दूकान का शटर तोड़कर सारे मोबाइल सेट ले उड़े हैं और इसकी भनक तक नहीं लगी जबकि रात्रि समय में चोरी की घटनाओं को देखते हुए रात-भर पुलिस की सायरन बजाती हुई पेट्रोलिंग मोबाइल व्यवस्था की गई है।
यहां बताते चलें कि पूर्व में भी जशपुर रोड़ के गली में इसी तरह की मोबाइल दुकान में चोरी की वारदात को चोर गिरोह ने अंजाम दिया था।
आज सुबह मोबाइल दुकान में चोरी की घटना को लेकर अमित मोबाइल के अजय कुमार केसरी ने कहा है कि हमारी दुकान में जो चोरी की घटना हुई है वह सबसे बड़ी चोरी की वारदात है अभी कहना मुश्किल है कि कितने का नुक़सान हुआ है लेकिन शहर में चोरी की वारदात को लेकर देखा जा सकता है कि कैसे पुलिस पेट्रोलिंग की गश्ती और सायरन का भय नहीं है और चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है।
फिलहाल गुमला-थाना प्रभारी बिनोद कुमार ने चोरी की वारदात को लेकर घटनाक्रम को लेकर अनुसंधान कार्य शुरू कर दी है और उन्होंने अमित मोबाइल दूकान में चोरी करने के लिए कैसे चोरों ने पीछे से प्रवेश किया एवं दूकान का शटर उखाड़कर मोबाइल ले उड़े हैं तहकीकात कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।