*राज्य स्तरीय साइक्लिंग प्रतियोगिता में भाग लेने गिरिडीह के लिए टीम रवाना शुक्रवार 29 दिसंबर से 31 दिसंबर तक चलेगी प्रतियोगिता* * अच्छा प्रदर्शन करने पर राष्ट्रीय साइक्लिंग प्रतियोगिता पंजाब में जाने का अवसर मिलेगा – सैयद जुन्नू रैन*

0
122

झारखण्ड/गुमला – शुक्रवार 29 दिसंबर से 31 दिसंबर तक होने वाले राज्य स्तरीय साइक्लिंग प्रतियोगिता में भाग लेने गिरिडीह के लिए गुमला से तीन खिलाडियों का चयन किया गया हैं जिसमे हकेबुल अंसारी, तौसिफ अंसारी और सूफियाँन अंसारी हैं जिसे आज गुरूवार को टॉवर चौक से स्पोर्ट्स अकादमी के प्रशिक्षक सैयद ज़ुन्नू रैन ने खिलाड़ियों का हौसला अफजाई करते हुए मिठाई खिलाकर और फूल माला पहनाकर खिलाडियों को रवाना किया और टीम को साथ लेकर गिरिडीह के लिए रवाना हुए । इसी मौके पर स्पोर्ट्स अकादमी के प्रशिक्षक ने कहा की ये हमारे गुमला जिला के लिए गर्व की बात हैं और यह भी कहा की यहां अच्छा प्रदर्शन करने के बाद इनको राष्ट्रीय साइक्लिंग प्रतियोगिता के लिए पंजाब रवाना किया जायेगा।इस शुभ अवसर पर स्पोर्ट्स अकादमी के खिलाड़ी अरीब अबदिन, विक्रम राज ठाकुर, दीपक कुमार साहू, नीरज महतो, रवि गुप्ता, सद्दाम अंसारी, तौफ़ीक़ अंसारी, संतोष कुमार, आलोक कुमार उपस्थित थे।