झारखण्ड/गुमला- गुमला जिले में शांतिपूर्ण तरीके से आगामी लोकसभा चुनाव 2024 संपन्न कराने एवं नक्सल प्रभावित इलाकों के अति संवेदनशील मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियां को लेकर गुमला एसपी हरविंदर सिंह द्वारा लगातार वैसे इलाकों में भ्रमण कर वैसे सुदूरवर्ती इलाकों के मतदान केंद्रों की भौगोलिक जानकारी एकत्रित कर अभी से ही उन इलाकों पर पैनी नजर रखने के लिए एसपी द्वारा खासकर बिशुनपुर थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों बनालात, लापू, जामटी, तेमरकच्चा, घाघरा, उपर हेपाद, नीचे हेपाद, में एरिया डॉमिनेशन किया गया वहीं बिशुनपुर थाना क्षेत्र के साथ ही जाहूप कोकोटोली चिंगरी आदि मतदान केंद्रों पर आगामी चुनाव के मद्देनजर बूथों का निरीक्षण कर जरूरी दिशा निर्देश दिए गए यहां बताते चलें कि बिशुनपुर थाना एवं घाघरा-थाना क्षेत्र के सीमांत क्षेत्रों के बाद लोहरदगा जिला एवं लातेहार जिले का सीमांत एरिया से जुड़े हुए हैं और इसलिए ऐसे इलाकों में सेफ जोन बनाकर नक्सली संगठन एवं उग्रवादी संगठन सहित अपराधिक संगठन जेजेएमपी की आवाजाही और पुलिस के साथ लुका-छिपी करने के लिए गुमला-जिला, लोहरदगा जिला एवं लातेहार जिला का सिमांत क्षेत्र का फायदा उठाकर नक्सली फायदा उठाते रहे हैं।
यह भी कि चाहे लोकसभा चुनाव हो या विधानसभा चुनाव या फिर पंचायत चुनाव सुरक्षा व्यवस्था एवं मतदान को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष कराने में पुलिस प्रशासन एवं सुरक्षा बलों की सबसे बड़ी भूमिका होती है और मतदान का प्रतिशत भी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रहने से अच्छा होता है और इसलिए जिले में कानून व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए गुमला-एसपी हरविंदर सिंह द्वारा निरंतर जब भी मौका मिलता है अति संवेदनशील मतदान केंद्रों को लेकर निरीक्षण करते हुए उन इलाकों के थाना पुलिस एवं पुलिस पिकेटों में तैनात सुरक्षा बलों को लेकर हौसला बढ़ाया जा रहा है और उनके पास उपलब्ध संसाधनों को लेकर भी बेहतर काम कर रहे हैं।