
थाना दिवस में आए दो मामले
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर थाना में बुधवार को जमीन संबंधित विवाद के निपटारे को लेकर थाना दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें थाना प्रभारी गुलाम सरवर व सीआई प्रमोद कुमार सिन्हा मुख्य रूप से उपस्थित थे। इस दौरान जमीन संबंधी पहला मामला बारीसाखी गांव के कृष्णा साव बनाम संतोष भुइंया व दूसरा मामला सिंदुरब्बे गांव के मदीना गंझु बनाम दिनेश उरांव के बीच आया। दोनों ही मामले में दोनों पक्षों के कागजातों की जांच कर संपूर्ण कागजात दो दिनों के अंदर अंचल कार्यालय को समर्पित करने का निर्देश दिया गया। थाना दिवस में सहायक अवर निरीक्षक रंजय कुमार सिंह के साथ दोनो पक्ष के लोग उपस्थित थे।