नये साल के आगमन के पहले ही पिकनिक स्पॉटों पर उमड़ने लगी भीड…

0
139

न्यूज स्केल संवाददाता
बरकट्ठा(हजारीबाग)। नए साल के आगमन के पहले ही बरकट्ठा प्रखंड के विभिन्न पिकनिक स्पॉटों में लोगों की भीड़ उमड़ने लगी है। सोमवार को क्रिसमस दिवस की खुशी के साथ नए साल के आगमन के पूर्व ही स्वागत के लिए युवाओं‌ और बच्चों में खासा उत्साह देखा गया। पिकनिक स्पॉटों पर भारी संख्या में लोग अपने परिवार रिस्तेदारों और दोस्तों के साथ पिकनिक का लुप्त उठाते हुए नजर आए, जहां लोगों ने जमकर मस्ती की. प्रखंड के प्रमुख एतिहासिक पर्यटक स्थल सूर्यकुंड ,नदियों व पहाड़ियों‌ के मनोरम वादियों में सुबह से ही सैलानी पहुंचने लगे थे. जहां लोगों ने पहुंचकर गर्म जलकुंड व खूबसूरत दृश्यों का लुत्फ उठाया,तो वहीं लजीज व्यंजनों का स्वाद भी चखा और अपने से अनेकों व्यंजनों का प्रकार बनाकर एक साथ खाने का लुत्फ उठाया।नये साल के जोश में हर वर्ग उत्साहित होकर अपने-अपने अंदाज में नववर्ष की आगमन का जश्न मनाया. कोई सेल्फी लेने में व्यस्त था तो कोई इन पलों को यादगार बनाने को दोस्तों व परिवार के अन्य सदस्यों के साथ फोटो सूट करने में मशगूल रहा. बच्चे खेलने में मसगुल होकर पिकनिक का आंनद उठाया। वहीं प्रखंड के विभिन्न पिकनिक स्पॉट इन दिनों आकर्षण का केंद्र बना हुआ।