जन जन कंप्यूटर साक्षरता अभियान संस्था के बच्चों ने किया शैक्षणिक भ्रमण

0
191

न्यूज स्केल संवाददाता
बरकट्ठा(हजारीबाग)। बरकट्ठा में संचालीत जन जन कम्प्यूटर साक्षरता अभियान के प्रथम बैच के सभी छात्रों को संस्था की ओर से झारखंड की धरोहर बोकारो सिटी का भ्रमण कराया गया। साथ ही झारखंड की प्राकृतिक संपदा से बच्चों को अवगत कराया। संस्था के निदेशक दिलीप कुमार नायक ने कहा कि बच्चों को शैक्षणिक भ्रमण से मानसिक मजबूती मिलती है। सभी छात्रों को चाचा नेहरू पार्क के धरोहर के बारे में बताया गया। साथ ही जगनाथ मंदिर, सिटी पार्क, स्टील प्लांट, सीमेंट फैक्ट्री, राम सीता मंदिर आदि स्थानों पर बच्चों को घुमाया गया। शैक्षणिक भ्रमण के दौरान मनोज महतो, ज्योति देवी, अभिषेक, संस्था से निदेशक दिलीप कुमार नायक, प्रिंसिपल रानी कुमारी, काउंसलर कम शिक्षिका स्नेहा कुमारी, छात्र संजय कुमार ठाकुर, आयुष, लक्ष्मी, अंजली, निशु, सिवानी, पूनम , सबिता, सोनू, अनुराग, इंशिका, मुस्कान, अभिमन्यु कुमार आदि छात्र शामिल थे।