*डुको ग्राम में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत कार्यक्रम का हुआ आयोजन*

0
160

*डुको ग्राम में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत कार्यक्रम का हुआ आयोजन*

झारखण्ड/गुमला- डुको ग्राम में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत कार्यक्रम का आयोजन रविवार को किया गया। कार्यक्रम के निमित आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना ,प्रधानमंत्री विश्वकर्म योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना ,सुरक्षा बीमा योजना ,अटल पेंशन योजना, नैनो फर्टिलाइजर प्रमोशन, वन अधिकार,प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना सहित कई योजनाओं से संबंधित स्टाल लगाकर जानकारी दी गई। इसके साथ ही कई लाभुकों को केंद्र सरकार के लाभकारी योजनाओं से लाभान्वित किया गया। वहीं स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य जांच कर लोगों को निशुल्क दवा का वितरण भी किया ।मौके पर मुख्य रूप से उपस्थित बीडीओ दिनेश कुमार ने केंद्र की कई योजना की जानकारी दी साथ ही लोगो को अधिक से अधिक आवेदन भरकर योजना की लाभ लेने की बात कही।। ताकि सरकार के महत्वाकांक्षी योजनाओं से योग्य लोगो को लाभान्वित किया जा सके ।वही मुखिया पुनम भगत ने कहा कि भारत सरकार जितनी भी योजनाएं संचालित कर रही है इसका लाभ आम जनता उठाएं । इसके पूर्व भारत को विकसित बनाने में सबकी सहभागिता हो को लेकर संकल्प लिया गया। मौके पर सुनीता उराव,लक्ष्मी बर्मा, अशोक कुमार,सोनू कुमार,नारायण महतो,अशोक उराव,क्लेश तुरी,बिल्टू तुरी,विजय साहू,ख़दी उराव,तेतरा टाना भगत सहित कई पदाधिकारी,कर्मी,ग्रामीण महिला पुरुष उपस्थित थे।