प्लस टू उच्च विद्यालय सिमरिया व पत्थलगड़ा के विद्यार्थियों ने किया शैक्षणिक परिभ्रमण

0
348

प्लस टू उच्च विद्यालय सिमरिया व पत्थलगड़ा के विद्यार्थियों ने किया शैक्षणिक परिभ्रमण

सिमरिया/पत्थलगड़ा (चतरा)। शनिवार को सिमरिया प्रखंड मुख्यालय स्थित राज्य संपोषित प्लस टू उच्च विद्यालय व पत्थलगड़ा प्रखंड के प्लस टू जनता उच्च विद्यालय के विद्यार्थियों ने किया शैक्षणिक भ्रमण। राज्य संपोषित प्लस टू उच्च विद्यालय सिमरिया के शैक्षणिक भ्रमण पर हजारीबाग देवांगन चौक स्थित इनोवेशन टैंक पहुंचे, इस विजिट में बच्चों को आईटी सेक्टर की विस्तृत जानकारी दी गई। वहीं कई छात्राओं को द ग्लैमर स्मार्क ब्यूटी सैलूनएंड एकेडमी का भ्रमण कराया गया। जहां उन्हें ब्यूटीशियन से संबंधित जानकारी दी गई। ताकि वे रोजगार से जुड़कर अपना जीविकोपार्जन कर सकें। शैक्षणिक भ्रमण में डॉ. नितेश कुमार, सतीश प्रसाद, प्रकाश दांगी, मिथलेश सिन्हा, योगेंद्र कुमार, स्वाति कुमारी, ब्रजेश कुमार, बबिता कुमारी, वीएमसी अध्यक्ष रंजित सिंह, अमित कुमार भारती, मीना कुमारी सहित अन्य शामिल थे। वहीं प्रधानाचार्य श्रावण कुमार के निर्देशानुसार
प्लस टू जनता उच्च विद्यालय पत्थलगड़ा के व्यावसायिक शिक्षा अंतर्गत टूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटी ट्रेड  के शिक्षक सत्येंद्र कुमार के नेतृत्व में कक्षा नौवीं से 12वीं तक के ट्रेड से संबंधित सभी छात्रों को  झारखंड के इटखोरी स्थित प्रसिद्ध मां भद्रकाली मंदिर एंव गणेश फैमिली रेस्टोरेंट व रिजॉर्ट भ्रमण करवाया गया। भ्रमण के दौरान मां भद्रकाली मंदिर प्रांगण में बच्चों ने कुछ ऐतिहासिक स्मृतियां एवं पर्यटकों का आवागमन से अवगत हुए। वहीं गणेश फैमिली रेस्टोरेंट में बच्चों ने मेहमान नवाजी का लुफ्त उठाया। औद्योगिक भ्रमण में शिक्षिक सत्येंद्र कुमार, अमित कुमार दुबे, उदय कुमार कुशवाहा के साथ विद्यार्थी शामिल थे।