बरकट्ठा(हजारीबाग)। बरकट्ठा प्रखंड कार्यालय स्थित मनरेगा हॉल में पंचायत समिति सदस्यों की बैठक प्रखंड प्रमुख रेणु देवी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें बीडीओ रेशमा डुंगडुंग, प्रखंड खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी मिंटू रजक, बीईईओ किशोर कुमार, सीडीपीओ नीलू रानी, डॉ. निशांत बेक, उपप्रमुख सुरजी देवी, बीपीओ श्यामनाथ वर्मा समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। बैठक में विभिन्न विंदूओं पर चर्चा की गई। प्रमुख रेणु देवी ने आंगनबाड़ी,जन वितरण प्रणाली, स्वास्थ्य विभाग समेत सभी विभागों की जानकारी उपलब्ध कराने की मांग विभागीय पदाधिकारियों से की। वहीं आंगनबाड़ी केंद्रों से मिल रही शिकायतों से सीडीपीओ को अवगत कराया गया।जिसपर सीडीपीओ ने जांच करने का अश्वासन दिया। प्रखंड में विकास की गति को बढ़ावा देने पर चर्चा हुई जिसमें बीडीओ ने अश्वासन दिया की विकास की गति में कमी नहीं होगी साथ ही सभी विभागों की जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी। वहीं बैठक में पंसस युसुफ अंसारी ने बेडोकला में दो डीलरों द्वारा लाभुकों को सितंबर का राशन नहीं दिये जाने का मुद्दा उठाया जिसपर एम ओ मिंटू रजक ने बताया कि बेडोकला के दो डीलर फुलचंद साव एवं जीवन ज्योति महिला संघ का तकनीकी कारणों से सितंबर माह का अनाज आवंटन नहीं हो पाया है। बैठक में पंसस रामचंद्र साव, विकास पांडेय, सुरजमुनी देवी, जेई सोनु कुमार, प्रवीण कुमार चिंताहरण पाठक पंकज कुमार, दिनेश प्रसाद समेत आदि लोग उपस्थित थे।