गुणवत्ता से खिलवाड़ कर की जा रही सड़क निर्माण कार्य

0
533

गुणवत्ता से खिलवाड़ कर की जा रही सड़क निर्माण कार्य

पदाधिकारी बने हैं मुकदर्शक उखड रही कालीकरण सड़क दुर्घटना का दे रहा आमंत्रण

मयूरहंड(चतरा)। जिले के मयूरहंड प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत इटखोरी जिहू मोड मुख्य सड़क निर्माण कार्य में संवेदक द्वारा गुणवत्ता से खिलवाड़ कर सड़क निर्माण कार्य किया जा रहा है। सड़क निर्माण कार्य अष्टभुजा कंशट्रक्शन हजारीबाग द्वारा की जा रही है। जिसमें संवेदक द्वारा महेशा में गुणवत्ता से खिलवाड़ कर सड़क निर्माण कार्य की जा रही है। संवेदक के मनमानी के कारण एक तरफ से सड़क निर्माण कार्य की जा रही है, तो दूसरी ओर वाहनों के परिचालन होने से की गई जगह उखडते जा रहे हैं। उखडने के कारण सड़क में छर्री बिखरा पड़ा है, जिससे दो पहिया वाहन से आवागमन करने वाले राहगीरों व ग्रामीणो को दुर्घटना का शिकार होना पड रहा है। पूर्व में भी सड़क निर्माण कार्य में संवेदक द्वारा बरती जा रही घोर अनियमितता की शिकायत पथ प्रमंडल विभाग के एसडीओ ज्योतिष टंडूला से की गई थी। जिसमें जांचो उपरांत सड़क निर्माण कार्य गुणवत्ता में घोर अनियमितता पाया गया था और पदाधिकारियों द्वारा गुणवत्तायुक्त प्राक्कलन के अनुरूप सड़क निर्माण कार्य करने का निर्देश दिया गया था। पर संवेदक द्वारा विभागीय आदेश की धज्जियां उडाते निर्माण कार्य में घोर अनियमितता बरती जा रही है और संबंधित विभाग के जिम्मेदार अधिकारी व पदाधिकारी मुकदर्शक बने हुए हैं।