सराढु में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन, बीजेपी नेता ने कहा भ्रष्टाचारियों पर चल रहा मोदी का डंडा

0
89

सराढु में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन, बीजेपी नेता ने कहा भ्रष्टाचारियों पर चल रहा मोदी का डंडा

टंडवा(चतरा )। टंडवा प्रखंड क्षेत्र के सराढु पंचायत भवन में मंगलवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसका शुभारंभ टंडवा सांसद प्रतिनिधि ईश्वर दयाल पांडेय व बीजेपी नेता सह जिला संयोजक मिथलेश गुप्ता ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। कार्यक्रम की शुरुआत विकसित भारत संकल्प के शपथ लेकर मौजूद ग्रामीणों को केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में बारी-बारी से बताया गया। साथ ही बड़े स्क्रीन पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संबोधन को सुना गया। इस दौरान सांसद प्रतिनिधि ईश्वर दयाल पांडे ने कहा कि मोदी जी के कार्यकाल में देश के हर वर्ग के नागरिकों को सम्मान मिल रहा है और उनके सम्मान में केन्द्र सरकार के द्वारा विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाएं संचित की जा रही है। जिससे लाभान्वित होकर आम लोग अपने जीवन को खुशहाल बना रहे हैं। वहीं बीजेपी नेता सह यात्रा के जिला संयोजक श्री गुप्ता ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भ्रष्टाचारियों पर डंडा चलाया जा रहा है। इसी का नतीजा है कि हाल के दिनों मे कई बड़े नेताओं और भ्रष्ट अधिकारियों के ठिकाने में रखा गया काला धन उजागर हुआ है। कार्यक्रम के दौरान गर्भवती महिलाओं के बीच गोद भराई रस्म, गोद भराई और अन्नप्राशन कार्यक्रम कर मातृशक्ति का अभिनंदन किया गया। मौके पर सीओ राजेन्द्र दास, मुखिया सीता देवी, अजय सिंह, जगदीश महतो, इन्द्रजीत सिंह,अक्षयवट पांडेय सहित अन्य लोग उपस्थित थे।