कलश यात्रा के साथ नौ दिवसीय रुद्र महायज्ञ प्रारंभ
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत मंझगांवा पंचायत के सिंदुआरी कला शिव मंदिर में नौ दिवसीय रुद्र महायज्ञ को ले मंगलवार को गाजे बाजे के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा सिन्दूवारी कला शिव मंदिर से सिन्दूवारी कला छठ घाट पहुंची, जहां विधिवत पूजा अर्चना कर कलशों में जला भरा गया। उसके उपरांत कलश यात्रा पूरे सिन्दूवारी गांव का भ्रमण कर पुनः शिव मंदिरयज्ञ मंडप पहुंची, जहां विधि विधान से कलश स्थापित किया गया। इस दौरान श्रद्धालुओं द्वारा लगाए जा रहे जय माता दी, हर-हर महादेव आदि जय घोष से गांव गुंजमान्य हो उठा। कलश यात्रा में उपप्रमुख प्रीतम यादव, राजू लाल वर्मा, चमारी प्रसाद दांगी, श्रवण दांगी, अभय सिन्हा, ब्रजेश सिंहा, राजूलाल वर्मा सहित काफी संख्या में श्रद्धालु शामिल थे।