Wednesday, October 23, 2024

झारखंड क्रिश्चियन यूथ एसोसिएशन के तत्वाधान में क्रिसमस शोभायात्रा, क्रिसमस मिलन समारोह का आयोजन

झारखण्ड/गुमला: क्रिसमस शोभायात्रा में हजारों की संख्या में ख्रीस्त विश्वासी नाचते एवं झूमते हुए शोभा यात्रा लूथरन चर्च से शुरू होकर ऑडिटोरियम तक चली। इस शोभायात्रा में मुख्य आकर्षण के रूप में लाइव गाना क्रिसमस कैरोल रही, साथ में सांता क्लॉज भी लोगों को चॉकलेट बाट कर क्रिसमस की शुभकामनाएं दी।अध्यक्ष हेमंत कुमार ने कहा आप सभी को आने वाली क्रिसमस एवं नव वर्ष की ढेर सारी शुभकामनाएं बधाई मेरी ओर से जय यीशु, जय मसीह, यीशु सहाय ,मसीह जोहार, बाइबल इस बात को बतलाती है यहूना 3:16, में परमेश्वर ने जगत से ऐसा प्रेम किया कि उसने अपना एकलौता पुत्र दे दिया ताकि जो कोई उस पर विश्वास करे वह नाश ना हो परंतु अनंत जीवन पाय, परमेश्वर ने हम मनुष्य जाति से बेहद प्रेम करने के कारण अपना एकलौता पुत्र को इस धरती पर भेजा, यीशु मसीह किसी जाति , धर्म , समुदाय का निर्माण करने नहीं किसी धर्म का प्रचार करने के लिए नहीं परंतु समस्त मानव जाति का उद्धार करने पाप से क्षमा एकता प्रेम और शांति का संदेश देने के लिए आया,इस लिए हम सभी मसीह भी अपने जीवन से मसीही एकता प्रेम और शांति एक दूसरे को मानवता का संदेश देकर मसीह का गवाह बने, अब जरूरत है हम सब को एक होने के ताकि हम समाज में उदाहरण बन सके,झारखंड क्रिश्चियन यूथ एसोसिएशन सभी मसीह समाज को लेकर चल रही है, हम सबों को भेदभाव मिटा कर मसीही गवाह बनना है, प्रभु यीशु मसीह उदाहरण बने हैं, हम उसे प्रेम और त्याग को कभी नहीं भुलाये,संगठन के संरक्षक अमित एक्का ने कहा क्रिसमस हमारे लिए ढेर सारा प्यार और खुशियों को लेकर आता है ।इस क्रिसमस के त्यौहार में आप इस तरह खुशियां मनाएं की आपकी खुशी किसी के लिए परेशानी का सबब न बने। हर किसी के साथ प्यार बाटते हुए इस क्रिसमस को बताएं।संगठन के संरक्षक अमित एक्का ने कहा क्रिसमस हमारे लिए ढेर सारा प्यार और खुशियों को लेकर आता है ।इस क्रिसमस के त्यौहार में आप इस तरह खुशियां मनाएं की आपकी खुशी किसी के लिए परेशानी का सबब न बने। हर किसी के साथ प्यार बाटते हुए इस क्रिसमस को बताएं।क्रिसमस कैरोल के बाद पूरा जुलूस बख्तर साय मुंडन साय स्टेडियम में सभा में बदल गई इस सभा में 22 चर्च के मसीह विश्वासियों ने रंगारंग कार्यक्रम पेश किया। वहीं बिशप स्वामी फादर लिनुस पिंगल एक्का ने कहा झारखंड क्रिश्चियन यूथ संगठन का प्रयास सराहनीय है, प्रभु यीशु मसीह शांति और प्रेम का प्रतीक है, हमें भी शांति का प्रतीक बनना है, नफरत हिंसा से दूर रहे, यीशु त्याग का प्रतीक है दूत बन कर आगे आना है, बिसप बतौर मुख्य अथिति बोल रहे थे ।मौके पर रोबर्ट टोप्पो, उत्तम बेक, सजीत पन्ना, अन्थोनी लकड़ा, होसियाना तिर्की, सेत कुमार एक्का, जयमानती एक्का, अतुल तिग्गा, सुनील कुमार, सौरभ एक्का, अर्पित टोप्पो,, अनीस, अभिषेक करकेरट्टा, विनय करकेरता, अमृत तोपनो, मेरी किरण टोप्पो, कुलदीप उराव,जासिंता बेक, रेव निष्ठार, विनोद वरवा, शंकर दयाल बिरजिया, रोबर्ट टोप्पो, आदि उपस्थित रहे

- Advertisement -spot_img
For You

क्या मोदी सरकार का ये बजट आपकी उम्मीदों को पूरा करता है?

View Results

Loading ... Loading ...
Latest news
Live Scores

You cannot copy content of this page