न्यूज स्केल संवाददाता, विरेंद्र साहु
टंडवा(चतरा)। शुक्रवार को जिला खनन निरीक्षक टंडवा प्रखंड क्षेत्र का दौरा किया। खनन निरीक्षक राजेश हांसदा ने टंडवा-पिपरवार सड़क में औचक निरीक्षण कर अवैध चिप्स लदे एक हाईवा तथा बालू लदे एक ट्रैक्टर पकड़ा गया है। बताया गया कि गाड़ी के चालक तथा मलिक एवं अन्य लोगों के विरुद्ध टंडवा थाना में प्राथमिकी दर्ज किया गया है। वहीं दूसरे तरफ बिंगलात नदी में हो रहे अवैध वसूली एवं बालू तस्करी की भी जांच पड़ताल खनन निरीक्षक के द्वारा की गइ। समय से पहले सभी तस्कर भागने में सफल रहे। कार्रवाई के बाद बालू तस्करों के बीच हड़कंप मच गया है। कारोबार को संरक्षण देने वाले थाना के चक्कर लगाना प्रारंभ कर दिए हैं। मालूम हो कि विभिन्न अखबारों में बालू की अवैध ढुलाई से संबंधित खबर छपी थी जिसके बाद यह करवाई की जा रही,परंतु कंपनी साइट जाने से खनन निरीक्षक बचते रहे है।