चेगरी गांव में 60 वर्षीय वृद्ध आर्मी रिटायर्ड की कुंआ में डूबकर हुई मौत,पुलिस ने शव को कब्जे में कर लाया घाघरा थाना

0
127

झारखण्ड/गुमला- घाघरा थाना क्षेत्र के चेगरी गांव में 60 वर्षीय वृद्ध आर्मी रिटायर्ड की गुरुवार को कुँवा में डूबने से मौत हो गयी।वही पुलिस शव को कब्जे में कर थाना लाया । इस संबंध में गुरुवार को शाम वक्त मृतक के पुत्र मुकेश मिंज ने बताया कि उनके पिता मनोज उराव गुरुवार को सुबह पांच बजे घर से घूमने के लिए निकले थे जिसके बाद वह नही लौटे काफी खोजबीन की गई जिसके बाद भी उसका कोई पता नही चल सका।वही काफी देर तक खोजबीन के बाद कुँवा में भी जाकर देखा गया जहां घर से 200 फिट की दूरी पर स्थित कुँवा में उनका चप्पल पानी के ऊपर तैरता दिखा।जिसके बाद झागड़ की मदद से शव को देखा गया इसके बाद घाघरा थाना को सूचित किया गया वही पुलिस और ग्रामीणों के सहयोग से शव को निकाला गया और शव को घाघरा थाना ले आया गया।वही यह भी बताया कि उसके पिता आर्मी से 1996 इसवी में रिटायर किये थे।और खेती बारी करते थे।