जिला विधिक सेवा प्राधिकार हजारीबाग के बैनर तले डीपीएस बरकट्ठा में चलाया गया कानूनी जागरुकता अभियान

0
129

न्यूज स्केल संवाददाता
बरकट्ठा(चतरा): जिला विधिक सेवा प्राधिकार हजारीबाग के बैनर तले हजारीबाग व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ता मनीष चंद्र, अधिवक्ता इंद्र कुमार पंडित के द्वारा जागरूकता सेवा शिविर अभियान के तहत मंगलवार को गंगपाचो स्थित डिवाइन पब्लिक स्कूल में कानूनी जागरूकता अभियान चलाया गया। अभियान के माध्यम से बच्चों के बीच दिन प्रतिदिन बढ़ रहे साइबर ठगी से संबंधित साइबर क्राइम, संविधान के मौलिक अधिकार से संबंधित विषय, दहेज प्रथा समाज के लिए अभिशाप, लेबर लॉ, अपहरण से संबंधित रोक थाम समेत कई घटनाओं से बचने के लिए बच्चों को जागरूक किया गया। मौके पर अधिवक्ता मनीष चंद्र ने कहा कि अभी के समय में साइबर क्राइम से बचने के लिए सभी को जागरूक होना आवश्यक है। दिन प्रतिदिन ऐसी अपराध की घटनाओं में वृद्धि हो रही है। इस अवसर पर डिवाइन पब्लिक स्कूल के निदेशक इंद्रदेव भारती, प्रधानध्यापिका स्वाति, स्कूल के शिक्षक गण, यूनिवर्सिटी लॉ कॉलेज के छात्र रितेश कुमार, धीरज कुमार शर्मा, संजय कुमार, मोहम्मद फैयाज अंसारी, प्रभाकर करमाली, विपिन कुमार एवं डिवाइन पब्लिक स्कूल के सैकड़ो बच्चे उपस्थित थे।