घाघरा तेली धर्मशाला में आम आदमी पार्टी की हुई बैठक, प्रदेश उपाध्यक्ष हुए शामिल

0
125

झारखण्ड/गुमला: घाघरा तेली धर्मशाला में मंगलवार को दिन के साढ़े 3 बजे आम आदमी पार्टी की बैठक आयोजित हुई। बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष अजय भगत ने संबोधित करते हुए कहा कि सभी कार्यकर्ता आम आदमी पार्टी के द्वारा दिल्ली सहित अन्य प्रदेशों में किए जा रहे शिक्षा और स्वास्थ्य के कार्य को आम आदमी तक बताएं पार्टी के नीति और सिद्धांतों को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करें आने वाले लोकसभा और विधानसभा के चुनाव में पार्टी के जीत सुनिश्चित करने के लिए अभी से कमर कस लें ।वही महात्मा उराव ने संबोधित करते हुए कार्यकर्ताओं को पार्टी के विचारों और सिद्धांत को जन-जन तक पहुंचाने के लिए कार्य करने की बात कही। इसके पूर्व आम आदमी पार्टी के नेताओं ने चांदनी चौक स्थित शहीद देवनारायण भगत के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस मौके पर कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।