न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा। 9 दिसम्बर,2023 को राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार नई दिल्ली एवं झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार रांची के तत्वाधान में एवं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार राकेश कुमार सिंह के मार्गदर्शन में सचिव प्रज्ञा वाजपाई द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन व्यवहार न्यायालय चतरा में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ पीडीजे सह अध्यक्ष डीएलएसए श्री सिंह एवं प्रधान नयाधीश कुटुंब न्यायलय कमल कुमार श्रीवास्तव, अपर जिला सत्र न्यायाधीश प्रथम राजेश कुमार सिंह, अपर जिला सत्र न्यायाधीश तृतीय राकेश चंद्रा, अग्रणी जिला प्रबंधक देब्रत शर्मा व अन्य न्यायिक पदाधिकारी द्वारा संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलन कर किया गया। राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 8753 वादों का निष्पादन किया गया एवं 7,84,19,943 (सात करोड़ चौराशी लाख उन्नीस हजार नौ सो तेतालिश रुपए सरकारी राजस्व की वसूली हुई। वादों के निपटारे के लिए 8 बेंचों का गठन किया गया था। पहले बेंच में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम राजेश कुमार सिंह, सदस्य सीताराम यादव, सूरज अग्रवाल अधिवक्ता। दुसरे बेंच में राकेश चंद्रा अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश तृतीय, सदस्य अशोक कुमार साहू एवं राजीव कुमार श्रीवास्तव पैनल अधिवक्ता, तीसरे बेंच में मो. उमर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सह अवर न्यायाधीश प्रथम, सदस्य सुजीत कुमार घोष एवं शिशिर कुमार पाण्डेय पैनल अधिवक्ता, चौथे बेंच में मनोज कुमार इंदवार अवर न्यायाधीश चचुर्थ सह न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी, सदस्य दुखी प्रसाद एवं सौरभ कुमार मिश्रा पैनल अधिवक्ता, पांचवे बेंच में मिलन कुमार अवर न्यायाधीश पंचम सह न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी, प्रवीण रंजन व दिलीप कुमार सिन्हा पैनल अधिवक्ता, छठे बेंच में मुक्ति भगत न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी सह प्रधान दंडाधिकारी, किशोर न्याय बोर्ड, सदस्य विद्यानंद कुमार एवं आशुतोष कुमार पैनल अधिवक्ता, सातवें बेंच में रामनारायण खलखो कार्यपालक दंडाधिकारी,ं सदस्य अक्षय कुमार सिंह एवं दिनेश कुमार सिन्हा पैनल अधिवक्ता व आठवें बेंच में अजीत कुमार अध्यक्ष जिला उपभोक्ता फोरम, सदस्य प्रेम सिंह व मारुति जायसवाल शामिल थे। बेंच 02 से पांच लाख के चेक सड़क दुर्घटना पीड़ीत को पीडीजे श्री सिंह के द्वारा दिया गया।