युवती की हत्या कर सर धड़ एवं हाथ काटकर जघन्य कृत्य करने वाला हत्यारा एसान मिर्दाहा गिरफ्तार, भेजा गया जेल

0
216

झारखण्ड/ गुमला: विगत दिनों 5 दिसंबर को गुमला-थाना क्षेत्र के ग्राम फोरी से एक युवती की सर कटी लाश कुंआ से बरामद किए जाने और उसकी शिनाख्त अर्चना कुंडलना खूंटी जिला निवासी के रूप में होने के साथ ही गुमला एसपी हरविंदर सिंह द्वारा स्वयं घटनास्थल पर जाकर घटनाक्रम की जानकारी लेते हुए इस जघन्य हत्याकांड को अंजाम देने वाले को लेकर गुमला- एसडीपीओ मनीष चंद्र लाल के नेतृत्व में एसआईटी एवं एफ एस एल सहित तकनीकी टीम एवं ट्रेकिंग डॉग की मदद से गठित पुलिस टीम ने घटनास्थल के उस कुंआ से जहां सर कटी लाश बरामद किया गया था छानबीन शुरू करने पर पास के ही एक कुआं से ही युवती का धड़ बरामद किया गया था वहीं जिस कुंआ से सर कटा शव बरामद किया गया था वहां से युवती का हाथ भी पुलिस टीम ने बरामद किया साथ ही ट्रेकिंग डॉग की मदद से हत्यारा का कांड करने के समय पहना गया कपड़े और कुंआ से हत्या करने में प्रयुक्त टांगी बरामदगी हुई है इसके अलावा तीन मोबाइल फोन एक बैग आदि भी पुलिस ने बरामद किया है। हत्याकांड को अंजाम देने वाले युवक एसान मिर्दाहा उर्फ़ बादल उर्फ सोनू उम्र 22 साल पिता जहीर मिर्दाहा ग्राम फोरी को आज शनिवार शाम को गुमला-एसपी हरविंदर सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस में मीडिया के सामने पेश करते हुए हत्या करने वाले एसान मिर्दाहा उर्फ़ बादल उर्फ सोनू को गुमला-जेल भेज दिया गया वहीं एसपी हरविंदर सिंह ने कहा कि आरोपी के उपर विभिन्न धाराएं लगाई गई है जो इस प्रकार है 376/302/201 एवं 34 भादवि है। इस कांड को लेकर जो टीम गठित की गई थी उसमें एसडीपीओ मनीष चंद्र लाल के नेतृत्व में पुलिस अवर निरीक्षक सुदामा राम, सचित कुमार, विवेक चौधरी, मोहम्मद मोजल्लिम, निरंजन कुमार सिंह सहित महिला पुलिस अवर निरीक्षक खुशबू वर्मा, सहायक पुलिस में इमानिअल कोंगाडी, तकनीकी शाखा के पदाधिकारी एवं कर्मियों सहित रांची से ट्रेकिंग डॉग को लगाया गया था।