न्यूज स्केल संवाददाता
बरकट्ठा(हजरीबाग)। बरकट्ठा प्रखंड अंतर्गत गोरहर थाना क्षेत्र के सामने पर स्थित लेम्बुआ में स्थानीय रैयत रामचंद्र साव, मोहर नायक, अभिराम पासवान के घरो व दुकानों पर शनिवार को प्रशासन का बुलडोजर चला। इस दौरान सीओ श्रीकांतलाल मांझी, एनएचएआई अधिकारी व पुलिस कर्मी मौजूद थे। इस बाबत रैयतों ने बताया हम सबों को अबतक सड़क चौड़ीकरण का मुआवजा भी नही मिला है। वही प्रशासन डंडे के बल पर हमारी जमीनों को छीन रही है। दूसरी ओर अंचल अधिकारी श्री मांझी के अनुसार सभी को पूर्व में नोटिस व माइकिंग द्वारा सूचना दी जा चुकी है। इसके बावजूद रैयतों ने चिन्हित भूमि खाली नही की। जबकी इन सबो को पूर्व में ही मुआवजा का भुगतान किया जा चुका है जो ट्रेजरी में जमा हो गया होगा। ज्ञात हो बरकट्ठा अंचल क्षेत्र में इस तरह के दर्जनों मामले हैं। लेकिन एनएचएआई की लापरवाही व कोताही से रैयतों को उचित न्याय नही मिल पा रहा है।