
झारखण्ड/गुमला: भाकपा माओवादियों का समर्थक विस्फोटक,राशन सामग्री पहुंचाने एवं ठेकेदारों से लेवी मांगने के आदि मामलों में फरार चल रहा नक्सली समर्थक जिसके उपर पूर्व में भी अपराधिक मामले दर्ज हैं गुमला-एसपी हरविंदर सिंह को गुप्त सूचना मिलने पर कुरूमगढ थाना प्रभारी एवं सशस्त्र सैट 13 के जवानों ने मोहम्मद परवेज आलम पिता जिब्राईल मियां ग्राम निवासी टोटो को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है आज शनिवार को गुमला एसपी हरविंदर सिंह अपने कार्यालय में एक प्रेस कांफ्रेंस आयोजित करते हुए भाकपा माओवादी समर्थक परवेज आलम को मीडिया के सामने पेश करते हुए गुमला कारा भेजा गया एसपी हरविंदर सिंह ने कहा कि गिरफ्तार नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के लिए काम करने एवं उन्हें विस्फोटक पदार्थ सप्लाई करने एवं ठेकेदारों से लेवी मांगने की बात पुलिस के समक्ष कबूल किया है इसके अलावा पूर्व में भी कुरूमगढ थाना गुमला-थाना एवं घाघरा-थाना में दर्ज मामले में परवेज आलम भाकपा माओवादी समर्थक फरार चल रहा था और पुलिस इसकी गिरफ्तारी के लिए सघन छापामारी अभियान चला रही थी गुप्त सूचना मिलने पर अभियुक्त को टोटो में कुरूमगढ थाना पुलिस टीम ने दबिश देकर इसकी गिरफ्तारी की है।