Chatra: इटखोरी महोत्सव में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम

0
201

इटखोरी महोत्सव में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम

इटखोरी(चतरा)। तीन दिवसीय राजकीय इटखोरी महोत्सव को लेकर मामता भद्रकाली मंदिर व महोत्सव स्थल में चाक चैबंद सुरक्षा व्यवस्था की गई है। उद्घाटन स्थल पर अतिथियों के लिए मंदिर के पीछे वाले रास्ते से आने की व्यवस्था की गयी थी। डीसी अबु इमरान व एसपी राकेश रंजन स्वंय सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते दिखे। वहीं कार्यक्रम स्थल से लेकर चैपारण-चतरा, इटखोरी-हजारीबाग पथ के साथ मुख्य द्वार पर जवानों की तैनाती की गयी थी। जवान हर गतिविधियों पर नजर रखे हुए थे।