Wednesday, October 23, 2024

*डीएवी गुमला में डीएवी स्पोर्ट्स- 2023 क्लस्टर -V खेल-कूद प्रतियोगिताओं का हुआ समापन*

झारखण्ड/गुमला- डीएवी पब्लिक स्कूल गुमला क्लस्टर लेवल डीएवी स्पोर्ट्स 2023 अंडर 14, 17, 19 बालक एवं बालिका वर्ग की फुटबॉल, बैडमिंटन एवं टेबल टेनिस जैसी खेलकूद प्रतियोगिताओं का समापन हुआ ।इस खेल -कूद प्रतियोगिता का समापन डीएवी पब्लिक स्कूल गुमला के प्राचार्य डॉक्टर रमाकांत साहू जी की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआ । डॉ रमाकांत साहू जी ने विजयी प्रतिभागियों को मेडल पहनाकर राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएं दी । डीएवी पब्लिक स्कूल गुमला के प्राचार्य डॉक्टर रमाकांत साहू जी ने खिलाड़ियों एवं सभी टीम मैनेजर को संबोधित करते हुए कहा कि खेलों से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है एवं इससे संपूर्ण राष्ट्र एकता के सूत्र में बंधा रहता है। इस प्रतियोगिता में डीएवी पब्लिक स्कूल झारखंड जोन-बी से संबंधित 9 डीएवी विद्यालयों के 300 खिलाड़ियों ने भाग लिया जिसका परिणाम इस प्रकार है- बालक वर्ग का बैडमिंटन प्रतियोगिता
अंडर 14 डीएवी लोहरदगा विजेता और डीएवी सिमडेगा उपविजेता, अंडर 17 बैडमिंटन डीएवी लोहरदगा विजेता और डीएवी गुमला उपविजेता ,अंडर 19 बैडमिंटन डीएवी कपिलदेव विजेता और डीएवी गुमला उपविजेता,
बालिका वर्ग बैडमिंटन
अंडर 14 डीएवी गुमला विजेता और डीएवी टीसीआई गोविंदपुर उपविजेता ,
अंडर 17 डीएवी गोविंदपुर विजेता और डीएवी गुमला उपविजेता, अंडर 19 डीएवी गुमला विजेता
टेबल टेनिस बालक वर्ग
अंडर 14 डीएवी गोविंदपुर विजेता डीएवी गुमला उपविजेता अंडर
17 डीएवी कपिलदेव विजेता और डीएवी गुमला उपविजेता अंदर 19 डीएवी कपिलदेव विजेता डीएवी गुमला उपविजेता
टेबल टेनिस बालिका वर्ग
अंदर 14 टीसीआई गोविंदपुर विजेता
अंडर 17 टीसीआई गोविंदपुर विजेता डीएवी गुमला उपविजेता,
अंडर 19 डीएवी गुमला विजेता

फुटबॉल बालक वर्ग
अंदर 14 टीसीआई गोविंदपुर विजेता और डीएवी गुमला उपविजेता
अंडर 17 डीएवी गोविंदपुर विजेता डीएवी गढ़वा उपविजेता अंडर 19 डीएवी गुमला विजेता और डीएवी कपिलदेव उपविजेता
फुटबॉल बालिका वर्ग
अंडर 14 डीएवी गुमला विजेता अंडर 17 डीएवी गुमला विजेता अंडर 19 डीएवी सिमडेगा विजेता और डीएवी गुमला उपविजेता। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य डॉ आरके साहू जी ने विद्यालय परिवार के कर्मचारियों की प्रशंसा की और उन्होंने कहा कि सभी ने बहुत संयम और संपर्पित भाव से इस खेल को आयोजित किया। मैं सभी को बधाई देता हूं ।वहीं उन्होंने विद्यालय में आए हुए आगंतुक खिलाड़ियों और खेल प्रशिक्षकों को बधाई देते हुए कहा कि आपकी वजह से यह खेल महोत्सव सफल हुआ। इसके लिए आप सब बधाई के पात्र हैं साथ ही साथ उन्होंने स्टेट लेवल की सभी प्रतियोगिताओं के लिए आगे बढ़ने वाले सभी प्रतिभावान खिलाड़ियों की भूरि-भूरि प्रशंसा की और उन्हें आगे बेहतर खेलने की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर विद्यालय परिवार के सभी शिक्षक -शिक्षिकाएं और शिक्षकेत्तर कर्मचारी उपस्थित थे।

- Advertisement -spot_img
For You

क्या मोदी सरकार का ये बजट आपकी उम्मीदों को पूरा करता है?

View Results

Loading ... Loading ...
Latest news
Live Scores

You cannot copy content of this page