झारखण्ड /गुमला–पालकोट थाना पुलिस ने 20किलो अवैध गांजा तो रायडीह थाना पुलिस ने 49 गौवंशीय पशुओं की बरामदगी के साथ ही गांजा तस्करी करने वाले तीन तस्करों को गिरफ्तारी सहित एक स्कार्पियो एवं एवं कार तीन मोबाइल बरामद किए हैं तो वहीं गौवंशीय पशु तस्करों में से एक की गिरफ्तारी की गई है तो वहीं मौके पर छह पशु तस्कर पुलिस टीम से बच निकलने में कामयाब हो गए मौके पर रायडीह पुलिस टीम ने 49 गौवंशीय पशुओं से भरी चौदह चक्का ट्रक और एक बोलेरो वाहन को जब्त किया गया है।
यहां बताते चलें कि करीब 20 किलोग्राम गांजा और तीन तस्करों जिनकी गिरफ्तारी की गई है जिन्होंने पुलिस के समक्ष कबूल किया है कि वे उड़ीसा से गांजा अवैध तरीके से तस्करी करने और बाजार में खपा कर पैसा कमाना चाहते थे बरामद गांजा का बाजार भाव करीब दो लाख रुपए है। वहीं 49 गौवंशीय पशुओं की तस्करी में जिसकी गिरफ्तारी की गई है सभी को जेल भेजा गया है।
पुलिस अधीक्षक हरविंदर सिंह के कार्यालय से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा गया है कि गुप्त सूचना मिलने पर गांजा तस्करों को गांजा के साथ अम्बेराडीह में पालकोट पुलिस टीम ने चेकिंग अभियान चलाकर नाकेबंदी से यह सफलता प्राप्त की है तो वहीं रायडीह थाना पुलिस द्वारा गुप्त सूचना मिलने पर सिलम के पास चेकिंग अभियान और नाकाबंदी कर पशुधन तस्करी करने वाले एक की गिरफ्तारी के साथ ही गोवंशीय पशुओं की बरामदगी की गई है वहीं दोनों थाना पुलिस ने इस अवैध कारोबार में लगे वाहनों को भी जब्त किया है। यहां बताते चलें कि गुमला एसपी हरविंदर सिंह द्वारा गठित पुलिस टीम लगातार नशीली पदार्थों एवं गौवंशीय पशुओं की अवैध तस्करी और कारोबारी को लेकर सभी थाना क्षेत्र में सघन छापामारी अभियान चलाया गया है और ऐसे अवैध कारोबार पर लगाम लगाने के लिए पुलिस टीम लगी हुई है पुलिस टीम की सक्रियता से पशु तस्करों एवं अवैध तरीके से नशा का कारोबार करने वाले के होश उड़ गए हैं।