साइबर अपराधियों के खिालाफ पुलिस का सर्जिकल स्ट्राइक, एक साथ 18 साइबर अपराधी गिरफ्तार

0
257

छापेमारी में ठगी के लिए इस्तेमाल किये जाने वाले उपकरण व एक लाख दो हजार रूपये नगद बरामद
# साइबर अपराधियों का जड़-मूल समाप्त करने के लिए डीएम-एसपी ने सम्भाला कमान

न्यूज स्केल डेस्क बिहार
नवादा। साइबर हब जामताड़ा बनने के कगार पर बिहार राज्य के नवादा को साइबर अपराधियों से मुक्ति दिलाने के लिए अब डीएम-एसपी ने कमान सम्भालते हुए सर्जिकल स्ट्राइक शुरू कर दिया है। इसको लेकर साइबर थानाध्यक्ष डीएसपी प्रिया ज्योति के नेतृत्व में एसआईटी का गठन कर सघन छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में साइबर अपराधियों का हब बन चुके जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के दो गांवों में सघन छापेमारी कर डेढ़ दर्जन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। इनके पास से एक लाख दो हजार रूपये नगदी सहित ठगी में इस्तेमाल किये जाने वाले उपकरणों को बरामद किया गया। साइबर थानाध्यक्ष डीएसपी प्रिया ज्योति ने प्रेसवार्ता कर मीडिया को बताया कि डीएम आशुतोष कुमार वर्मा तथा एसपी अम्बरीष राहुल के दिशा-निर्देश पर साइबर अपराधियों पर कार्रवाई को लेकर एसआईटी का गठन किया गया है। एसआईटी ने वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के चकवाय-बलवापर और पैंगरी गांव में एक साथ छापेमारी कर 18 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। जिसमें चकवाय-बलवापर से 9 और पैंगरी गांव से 9 साइबर अपराधी शामिल हैं। साइबर थानाध्यक्ष डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार साइबर अपराधियों के पास से एक लाख दो हजार रूपये नगद, 42 मोबाइल, 14 सीम कार्ड, एक बाइक, ग्राहकों का नाम लिखा हुआ 11 रजिस्टर तथा 150 पेज का कस्टमर डाटा बरामद किया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार जिस उद्देष्य से साइबर थाना का स्थापना किया है, उसको लेकर जिले में साइबर अपराधियों को जड़-मूल समाप्त करने के लिए नवादा पुलिस कटिबद्ध है। डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार सभी साइबर अपराधियों के द्वारा धनी फाइनेंस, बजाज फाइनेंस तथा इस्लामिक फाइनेंस के नाम पर लोन दिलाने के लिए राज्य ही नहीं बल्कि, देश के अन्य राज्यों के लोगों को अपना शिकार बनाता था। साइबर डीएसपी ने बताया कि इसको लेकर साइबर थाना में कांड 60/23 तथा कांड 61/23 दर्ज कर गिरफ्तार कुल 18 साइबर अपराधियों के अलावा अन्य एक दर्जन लोगों को भी अभियुक्त बनाया गया है। गठित एसआईटी में इंस्पेक्टर सुजय विद्यार्थी, इंस्पेक्टर संजीव कुमार, एसआई रविरंजन मंडल, हवलदार दिनेश कुमार यादव, सिपाही नीतीष कुमार, पिंटू कुमार, रंजीत कुमार रंजन, शीतल कुमार, चंद्रिका प्रसाद यादव तथा महिला सिपाही अंजू कुमारी शामिल हैं।

गिरफ्तार 18 साइबर अपराधियों की सूची…

छापेमारी के दौरान नालंदा जिला अंतर्गत कतरी सराय थाना क्षेत्र के मायापुर गांव निवासी कृष्णनंदन महतो के 39 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार, दीप नगर थाना क्षेत्र के मघड़ा गांव निवासी प्रदीप कुमार के दो पुत्रों में 25 वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार व दीपक कुमार शामिल है, वहीं नवादा जिला अंतर्गत वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के पैंगरी गांव के रहने वाले साइबर अपराधियों में मुन्ना वर्मा के 18 वर्षीय पुत्र सूरज कुमार, अनिल प्रसाद का 37 वर्षीय पुत्र राजेश कुमार, स्व आनंद सिंह का 28 वर्षीय पुत्र पूर्णेंदु कुमार, अषोक सिंह के 25 वर्षीय पुत्र गौतम कुमार, स्व विनोद प्रसाद का 32 वर्षीय पुत्र चंदन कुमार तथा स्व अशोक गरायं का 30 वर्षीय पुत्र प्रषांत कुमार के अलावा चकवाय ग्राम पंचायत के बलवापर गांव निवासी ललन राम के दो पुत्रों में 25 वर्षीय शंकर कुमार व 20 वर्षीय राजपाल कुमार, अलखदेव पांडेय का 46 वर्षीय पुत्र शशीभूषण पांडेय, दीपक राउत का 19 वर्षीय पुत्र कारू कुमार, स्व रविन्द्र पंडित का 44 वर्षीय पुत्र राकेश रंजन कुमार, राजेन्द्र राम का 30 वर्षीय पुत्र मंटू कुमार, मंगल राम का 19 वर्षीय पुत्र राजू कुमार, शिवचरण राम का 20 वर्षीय पुत्र चंदन कुमार तथा सुरेश तांती का 22 वर्षीय पुत्र मंटू कुमार को गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा अन्य साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी अभियान जारी रहने से साइबर अपराधियों में हड़कम्प मचा हुआ है।