* तुरियाडीह का शहीद जवान संतोष उरांव के पार्थिव शरीर को गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी देते हुए सीआरपीएफ आई, कमांडेंट एवं जिला पुलिस अधीक्षक सहित अभियान एसपी ने सैल्यूट करते हुए दी विदाई – गांव के बच्चे-बच्चे ने कहा हम भी बनेंगे जांबाज सिपाही

0
130

झारखण्ड /गुमला–गुमला जिले का घाघरा- थाना क्षेत्र ग्राम तुरियाडीह निवासी सीआरपीएफ जवान संतोष उरांव जहां नक्सलियों द्वारा बिछाएं गए लैंड माइंस में हुए विस्फोट में सर्च अभियान के दौरान शहीद हो गए और सीआरपीएफ जवान संतोष उरांव का गांव ही नहीं बल्कि जिले भर के लोगों ने इस घटनाक्रम को लेकर कहा कि धन्य है हमारे जिले के वीर शहीद जवान जिन्होंने नक्सली वारदात एवं आतंकवादी संगठन से लेकर देश की रक्षा में अपनी आहुति दी है उन्हें हम सलाम करते हैं और उनके परिजनों को भी सैल्यूट करते हैं जिन्होंने देश की रक्षा में अपने सपूतों को जन्म दिया है यहां बताते चलें कि शनिवार को नम आंखों से शहीद को गार्ड ऑफ ऑनर देकर भावभीनी आखिरी विदाई दी गई मौके पर CRPF के आईजी , कमांडेंट, पुलिस अधीक्षक गुमला, एएसपी अभियान सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। यहां बताते चलें कि गुमला जिले में सीमा सुरक्षा बल एवं जिला पुलिस बल के अनेकों वीर जवानों में एक और नाम तुरियाडीह गांव इतिहास में जुड़ गया है और शहीद जवान संतोष उरांव अमर रहे के नारों के साथ ऐसा लग रहा था कि तुरियाडीह का बच्चा-बच्चा कह रहा हो हम भी जांबाज़ सिपाही बनें और देश की रक्षा में योगदान दे।