*21 साल पहले बिहार से गुमला आएं थे कृष्णा कुमार गुप्ता और हिंदू धर्मावलंबी के पर्व त्यौहार पर लगने वाले पूजा सामग्रियां उचित मूल्य पर उपलब्ध कराने लगे वहीं छठ पूजा पर विशेष छूट एवं इच्छा रखने वाले छठ व्रतियों को निशुल्क देंगे पूजा करने की पूरी सामग्रियां*

0
118

*21 साल पहले बिहार से गुमला आएं थे कृष्णा कुमार गुप्ता और हिंदू धर्मावलंबी के पर्व त्यौहार पर लगने वाले पूजा सामग्रियां उचित मूल्य पर उपलब्ध कराने लगे वहीं छठ पूजा पर विशेष छूट एवं इच्छा रखने वाले छठ व्रतियों को निशुल्क देंगे पूजा करने की पूरी सामग्रियां*

झारखण्ड/ गुमला- दिपावली में गणेश-लक्ष्मी जी की मूर्ति एवं सजावट की सामग्रियां कलकत्ता से लाकर गुमला-में उचित मूल्य पर थोक व्यापारी कृष्णा प्रसाद गुप्ता मेन रोड गुमला- के सामाजिक कार्यकर्ता अनिल कुमार पानवाला के मार्केट कंपलेकस में थोक के साथ खुदरा व्यापार करते हुए लोगों को किफायती दाम पर दिपावली पूजन सामग्री एवं लाईट रंगोली आदि उपलब्ध कराने में प्रसिद्ध एवं प्रतिष्ठित व्यक्तियों के लिए जाने जाते हैं यहां बताते चलें कि साल भर जितने भी हिंदू धर्मावलंबी का पूजा पाठ पर्व त्यौहार आते हैं करीब 21 साल से हर पर्व त्यौहार की सामग्रियां बिक्री करने के लिए बाजार में उतार देते हैं उन्होंने कहा है कि वे बिहार से जब गुमला- आएं थे तो उन्होंने देखा कि लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा पर छठ व्रतियों को बहुत दिक्कत हो रही है छठ पूजा में लगने वाले पूजन सामग्री एवं फल गेंहू नारियल धी इत्यादि काफी कीमतों में उपलब्ध होता है बस उसी समय से उन्होंने ठान ली और गुमला में स्थायी निवासी बनकर किराना स्टोर एवं पूजा सामग्रियों का कारोबार शुरू करने से एवं तिलकुट का भी कारोबार उनको गुमला-में फलता-फूलता गया उन्होंने कहा है कि इस दीपावली पर थोक मंडी बनने से छत्तीसगढ़ से लेकर उड़ीसा राज्य तक में उनके यहां से दीपावली पर्व के लिए छोटे छोटे दुकानदार लक्ष्मी -गणेश जी की मूर्ति एवं सजावट की सामग्रियां बिक्री करने के लिए ले गए हैं वहीं उन्होंने बड़े उत्साहित होकर कहा है कि दीपावली के बाद सबसे बड़ा महापर्व छठ पूजा को लेकर उन्होंने तैयारियां शुरू कर दी है और इस महापर्व पर गेहूं गुड़ देशी शुद्ध धी नारियल छठ व्रतियों के लिए सूप दौरा एवं फल खरीददारी दाम से भी कम में उपलब्ध कराने के लक्ष्य के साथ ही वैसे छठ पूजा करने वाले इच्छुक छठ व्रतियों को यदि उनकी इच्छा हो तो उन्हें लोक आस्था के महापर्व पर छठ पूजा करने के लिए निशुल्क पूजा में लगने वाले सभी सामग्री उनके तरफ से दी जाएगी इसके लिए उन्होंने गुमला-के जाने-माने समाजिक कार्यकर्ता अनिल कुमार पानवाला मेन रोड से सम्पर्क स्थापित करने के लिए निवेदन किया है।