*मारवाड़ी युवा मंच गुमला शाखा की नई कार्यकारिणी समिति का गठन विभिन्न संकायों के लिए टीम गठित किया गया* *संजीव मालानी बने अध्यक्ष, शंकर अग्रवाल को सचिव की जिम्मेदारी दी गई*

0
36

*मारवाड़ी युवा मंच गुमला शाखा की नई कार्यकारिणी समिति का गठन विभिन्न संकायों के लिए टीम गठित किया गया*

*संजीव मालानी बने अध्यक्ष, शंकर अग्रवाल को सचिव की जिम्मेदारी दी गई*

गुमला- मारवाड़ी युवा मंच, गुमला शाखा की नई कार्यकारिणी समिति का गठन सर्व-सम्मति से किया गया। इसमें संजीव मालानी को अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई। अध्यक्ष बनने के बाद श्री मालानी ने अपनी कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए अन्य पदाधिकारियों की घोषणा की।

नई कार्यकारिणी में निम्नलिखित सदस्यों को जिम्मेदारियाँ दी गईं: सचिव: शंकर अग्रवाल कोषाध्यक्ष: भूषण नरसरिया
उप सचिव: गोकुल अग्रवाल उपाध्यक्ष: आकाश गोयल
संयुक्त कोषाध्यक्ष: राहुल गोयल,मीडिया प्रभारी: राहुल मालानी खेल संयोजक: शुभम खंडेलवाल, कुणाल अग्रवाल, अक्षय मंत्री,एंबुलेंस सेवा प्रभारी: शंकर अग्रवाल
ऑक्सीजन प्रभारी: सुमित अग्रवाल, आकाश गोयल
ब्लड डोनेशन प्रभारी: रोहित खंडेलवाल, अमित मंत्री (गोलू)
अमृतधारा प्रभारी: रोशन खंडेलवाल

मारवाड़ी युवा मंच संगठन विस्तार: पंकज साबू, हनी मंत्री, सुभाष अग्रवाल
स्वास्थ्य संयोजक: विपुल फोगला , अयुष काबरा
इस अवसर पर मंच के वरिष्ठ सदस्य सुमित अग्रवाल, विकास मंत्री, नटवर लाल अग्रवाल, पंकज खंडेलवाल, पंकज साबू ,चीनू काबरा, अनसुल गोयल, सोनू खंडेलवाल, निखिल नरसरिया, रवि अग्रवाल इत्यादि सहित मंच के सभी सदस्य उपस्थित रहे। सभी ने नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को शुभकामनाएं दीं और उनके सफल कार्यकाल की कामना की।मारवाड़ी युवा मंच लंबे समय से समाजसेवा, स्वास्थ्य और जनकल्याण के क्षेत्र में सक्रिय भूमिका निभा रहा है। नई कार्यकारिणी से भी समाज के प्रति इसी समर्पण और उत्साह से कार्य करने की अपेक्षा की जा रही है।