झारखण्ड/गुमला- सोहराई पर्व के अवसर पर आस्तिक क्लब द्वारा स्वर्गीय अनूप गुप्ता मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ चुन्दरी में किया गया ।टूर्नामेंट का उद्घाटन चुन्दरी पंचायत के पंचायत समिति सदस्य प्रधान उरांव द्वारा फीता काटकर व खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया गया। फुटबॉल टूर्नामेंट आस्तिक क्लब चूंदरी नवा टोली बनाम जय छोटा लोरो के बीच खेला गया जिसमें आस्तिक क्लब चुन्दरी नवा टोली एक गोल जीत हासिल कीया ।मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए प्रधान उरांव ने कहा कि खेल से शारीरिक मानसिक और बौद्धिक विकास होता है खेल को खेल की तरह खेले हारे हुए टीम को हताश न होकर निरंतर प्रयासरत रहने की जरूरत है ।मौके पर उपस्थित लोगों में समाजसेवी अमित गुप्ता,सोमा उरांव, सुरेश्वर कुजूर,अरुण उरांव,रितेश उरांव,राजा उरांव, जतरा उरांव सहित कई लोग उपस्थित थे