पुलिस ने फरार अभियुक्त के घर चिपकाया इश्तेहार
टंडवा(चतरा)। बुधवार को पुलिस ने टंडवा थाना कांड संख्या 07/17 के फरार अभियुक्त हुम्बी गांव निवासी अर्जुन गंझू के मिश्रौल स्थित आवास पर इश्तेहार चिपकाया। न्यायालय के आदेश पर चिपकाए गये इश्तेहार में अभियुक्त को 5 दिसम्बर 2023 को न्यायालय के समक्ष आत्मसमर्पण करने की नसीहत दी गई है। ऐसा नहीं करने पर न्यायालय के द्वारा कुर्की जब्ती की कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई है। वहीं थाना प्रभारी विजय कुमार सिंह ने बताया कि आम्रपाली कोल परियोजना में कार्यरत वीजीआर कंपनी के साइट पर गोलीबारी और बमबारी की घटना को उग्रवादियों के द्वारा अंजाम दिया गया था। जिस मामले में फरार अभियुक्त अर्जुन के ऊपर भी मामला दर्ज किया गया था। इश्तेहार चिपकाने में पुलिस अवर निरीक्षक अशोक कुमार व गणेश साहू के अलावे सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।