सरेंडर के बाद नवीन ने कहा माओवादी अपने उद्देश्य से भटक चुके हैं, वह कम उम्र में जमीन के विवाद से तंग आकर संगठन में शामिल हो गया था
चतरा। न्यू पुलिस लाइन में पुलिस के समक्ष सरेंडर करने के बाद माओवादी रीजनल कमांडर नवीन ने कहा कि अब माओवादी अपने उद्देश्य से पूरी तरह भटक चुके हैं। वह कम उम्र में जमीन के विवाद से तंग आकर संगठन में शामिल हो गया था। लेकिन अब संगठन में कुछ नहीं रह गया है। सभी नक्सली अपनी जान की सुरक्षा के लिए भागे फिर रहे हैं। ऐसे में नक्सलियों के समक्ष अब एक ही रास्ता है कि वह सरेंडर करके सरकार की आत्मसमर्पण नीति का लाभ उठा ले। सरेंडर नहीं करेंगे तो आज नहीं तो कल वे मारे ही जाएंगे।