दिव्यांगों के बीच किया गया निरूशुल्क उपकरण का वितरण
मयूरहंड(चतरा)। मयूरहंड प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी कार्यालय परिसर में मंगलवार को एलएमको संस्था भुनेश्वर के तत्वावधान में दिव्यांगो के बीच निरूशुल्क उपकरण का वितरण किया गया। इस दौरान संस्था द्वारा व्हील चेयर, ट्राईल साइकिल, एनएसजी कीट, रोलेटर किल्लिपर, हियरिंग कीट, ब्रेलकीट, सीपी चेयर एवं बैसाखी का वितरण चयनित लाभुकों के बीच किया गया। उपकरण मिलने के उपरांत दिव्यांगों ने खुशी का इजहार किया। वहीं संस्था के सदस्यों द्वारा जरूरतमंद दिव्यांगों को उपकरण मुहैया कराने के लिए चिंहित कर रजिस्ट्रेशन किया गया। मौके पर संस्था के निर्मल कुमार, रंजन कुमार, धनंजय महराज के अलावा बीआरसी कार्यालय कर्मी व अभिभावक उपस्थित थे।