न्यूज स्केल संवाददाता
मयूरहंड (चतरा)। जिले के मयूरहंड प्रखंड अंतर्गत कदगावांकला पंचायत सचिवालय में शुक्रवार को नामांकन पत्र दाखिल करने के साथ पैक्स गठन की प्रक्रिया प्रारंभ की गई। निर्वाची पदाधिकारी सह सहकारिता पदाधिकारी सदर श्याम सुन्दर राम के समक्ष अध्यक्ष के लिए दो और कार्यकारिणी सदस्य के लिए आठ सदस्यों ने नामांकन पत्र दाखिल किया।अध्यक्ष के लिए सुबोध सिंह एवं सुनिल कुमार सिंह और कार्यकारिणी सदस्य के रूप में नैन्शी देवी, ममता देवी, सुभाष कुमार दास, मिथलेश रविदास, रामप्रवेश सिंह, वरुण भुईयां, दीपक कुमार सिंह, राम निवास सिंह एवं राम बल्लम राणा ने नामांकन किया।नामांकन प्रक्रिया पुरी होने के पश्चात निर्वाची पदाधिकारी द्वारा सभी नामांकन पत्रों की जांच की गई, जिसमे सभी नामांकन पत्र वैध पाए गए। 14 अक्टूबर को नाम वापसी के पश्चात सभी प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित किया जाएगा और 31अक्टूबर को मतदान के बाद चुनाव परिणाम घोषित कर निर्वाचित प्रत्याशियों को सर्टिफिकेट दिया जाएगा।
कदगावांकला-पैक्स गठन के लिए नामांकन प्रक्रिया संपन्न,अध्यक्ष के लिए दो ने किया नामांकन
Leave a comment