लोहरदगा में युवक ने मासूम बच्चे को कुएं में धकेलकर की हत्या की, गिरफ्तार , पीड़ित परिवार से मिले भाजयुमो प्रदेश मंत्री अजातशत्रु

Anita Kumari
4 Min Read

थाना प्रभारी ने कहा – आरोपी युवक ने कुएं में धकेल कर बच्चा की हत्या की बात स्वीकारी 

लोहरदगा। जिले के बगड़ू थाना क्षेत्र के हिसरी गांव में 08 वर्षीय बच्चा आशीष कुमार महली पिता किशोर महली की हत्या गाँव के ही 26 वर्षीय युवक मीर शाहरुख पिता मीर मामूल द्वारा करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि शनिवार शाम हिसरी उर्दू विद्यालय मैदान में फुटबॉल मैच देखने गया बच्चा को शाहरुख द्वारा आइसक्रीम ख़िलाने के बहाने बुलाकर कर कुँए में धकेल दिया गया। जिससे कुँए में डूबने से बच्चा की मौत हो गई।  बताया जा रहा है रात्रि में 08 बजे तक बच्चा का कोई जानकारी नहीं मिलने पर परिजन नरेंद्र महली द्वारा थाने में बच्चे की लापता की रिपोर्ट लिखाई गई। परिजनों द्वारा शक के आधार पर मीर शाहरुख पर बच्चे को लापता करने का संदेह जताया गया। जिसके आधार पर बगड़ू पुलिस थाना प्रभारी पंकज कुमार शर्मा ने रात्रि में ही युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। जिसपर युवक ने बच्चा को कुँए में धकेल कर हत्या करने की बात स्वीकार की।  इसके बाद रात्रि में पुलिस द्वारा शव को कुँए से निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया। वही मामले पर बगड़ू थाना प्रभारी ने बताया कि युवक द्वारा ही बच्चे के परिजन से किसी तरह का विवाद होने पर बदले की भावना में बच्चे को कुएं में धकेल कर हत्या कर दी गई। थाना प्रभारी पंकज कुमार शर्मा ने बताया कि आरोपी युवक के विरुद्ध कांड संख्या 23/23 दिनांक 26 अगस्त 2023 धारा के तहत केस दर्ज की गई थी। जिसपर अब हत्या सहित अन्य धारा भी जुड़ेगा।

पीड़ित परिवार से मिले भाजयुमो प्रदेश मंत्री अजातशत्रु

 

लोहरदगा। इधर घटना की खबर सुनकर भाजयुमो प्रदेश मंत्री अजातशत्रु किस्को प्रखंड अंतर्गत हिसरी गांव पहुचकर शोकाकुल पीड़ित परिवार से मिले। उन्होंने कहा कि वह पीड़ित परिवार के साथ हर समय खड़े हैं। उन्होंने कहा कि हत्यारे को कड़ी सजा मिलेगी। परिजनों ने उन्हें बताया कि दस वर्षीय आशीष महली कक्षा दो का विद्यार्थी था। वह बीते शाम को फुटबॉल मैच देख रहा था, उसी समय एक युवक मीर शाहरुख जो कि 26 साल का है, उसने उस बच्चे को चॉकलेट खिलाने का लालच दिया और बहला फुसला कर किनारे कुंआ के पास बुलाया। इसके बाद मौका पाकर उसका गला घोंट कर उसे कुआँ में धकेल दिया। जिसके कि उसकी मृत्यु हो गई। इसके बाद उक्त युवक के द्वारा पीड़ित परिवार को पुलिस के पास जाने पर उनके घर को जला देने की धमकी दे रहा है। इसपर अजातशत्रु ने कहा कि आजकल लोहरदगा में यह एक प्रकार का सुनियोजित षड्यंत्र चल रहा है। जिसके अंतर्गत पहले सीएए के समर्थन की रैली में पत्थर मार कर दंगा करना हो या फिर भोक्ता बगीचा मे श्रीरामनवमी के मेले में दंगा करना हो या अभी का विषय हो हिंदुओं को लगातार निशाना बनाकर काम किया जा रहा है। सरकार इसे संरक्षण देने का काम कर रही है। याद रखे यह सरकार और उपद्रवी दोनों कि आनेवाले समय में इसका कड़ा प्रतिउत्तर दिया जायेगा। मौके पर जिला के महामंत्री बाल्मीकि कुमार मिथुन कुमार पवन प्रजापति आदि अनेकों ग्रामीण उपस्थित थे।
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *