भव्य कलश यात्रा के साथ नौ दिवसीय दुर्गा सम्पुट पाठ का हुवा प्रारंभ
पत्थलगडा(चतरा): पत्थलगड़ा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बरवाडीह पंचायत के बेलहर गांव स्थित देवी मण्डप प्रांगण में आयोजित नौ दिवसीय दुर्गा सम्पुट पाठ का शुभारंभ भव्य कलश सह शोभा यात्रा के साथ मंगलवार को हुवा। इस अवसर पर कलश यात्रा में गांव की महिला-पुरुष व कन्याएं गाजे-बाजे के साथ जय माता दी, जय श्री राम, हर हर महादेव का जयकारा लगाते हुए नदी घाट पहुंचे, जहां आचार्य संदीप कुमार शर्मा के द्वारा पूरे विधि विधान से गंगा पूजन के साथ पवित्र जल कलश में भरवाया गया। जिसके बाद सभी श्रद्धालु कलश लेकर पुन: देवी मण्डप पहुंचे, जहां आचार्य श्री शर्मा ने विधिवत पूजा-अर्चना कर कलशों की स्थापना कर नौ दिवसीय दुर्गा सम्पुट पाठ का शुभारंभ किया। कलश यात्रा में जिप सदस्य, विधायक प्रतिनिधि अरविन्द ठाकुर, मुखिया संदीप कुमार सुमन, वार्ड सदस्य राजकुमार दांगी, विजय दांगी, बसंत दांगी, राजेन्द्र रजक, जय प्रकाश सिंह, मुलेशर दांगी, मुसाफिर राणा, कमलेश सिंह, पंकज कुमार, उपेन्द्र रजक, विपिन रजक, शिशुपाल यादव, रंजन दांगी समेत अन्य शामिल थे।