20 सूत्री प्रखंड अध्यक्ष पुत्र ब्लाइंड मर्डर केश का पुलिस ने किया खुलासा, दो चचेरे भाई गिरफ्तार, अत्यधिक ब्राउन शुगर सेवन से हुई थी मौत

0
526

न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा। बीते 14 मई को शहर के धंगरटोली मोहल्ले में हुए सदर प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष उपेंद्र दांगी के पुत्र रितिक कुमार ब्लाइंड मर्डर केस का उद्भेदन करते हुए दो को गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेजज दिया है। एसडीपीओ अविनाश कुमार के नेतृत्व में गठित एसआईटी ने ब्लाइंड मर्डर केश का अनुसंधान करते हुए कई चौकानेवाले खुलासे किए हैं। एसडीपीओ ने बताया कि रितिक की मौत अत्यधिक ब्राउन शुगर सेवन करने से हुई थी। इसका खुलासा मेडिकल रिपोर्ट में हुआ है। इस मामले में एसआईटी ने मृतक के दो चचेरे भाई सूरज कुमार और रोहित कुमार को गिरफ्तार किया है। सदर थाना में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसडीपीओ ने बताया कि मृतक अपने दोनो चचेरे भाईयों के साथ झारखंड-बिहार समेत अंतरराज्यीय ड्रग माफिया गिरोह से जुड़ा था और नियमित रूप से ब्राउन शुगर व अन्य मादक पदार्थों का सेवन करने के साथ उसकी तस्करी भी विभिन्न राज्यों के सफेदपोशों और माफियाओं को करता था। इसी दौरान विगत 14 मई की रात अत्यधिक ब्राउन शुगर का सेवन करने से रितिक की मौत हो गई थी। उसी दिन साथ में गिरफ्तार दोनों चचेरे भाइयों ने भी ब्राउन शुगर का सेवन किया था। लेकिन ओवरडोज के कारण उसकी मौत हो गई। एसडीपीओ ने आगे बताया कि एसआइटी में शामिल सदर थाना प्रभारी मनोहर करमाली, एसआई मनोज कुमार पाल, सिकंदर सिंकू, विकास पासवान व तकनीकी शाखा ने प्रोफेशनल तरीके से मामले का अनुसंधान कर ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा किया है। जांच के दौरान कई ऐसे तथ्य सामने आए हैं जिससे यह स्पष्ट हुआ है कि मृतक व उसके दो भाइयों के अलावे गिरोह में शामिल अन्य तस्करों और माफियाओं के द्वारा ब्राउन शुगर की नियमित तस्करी की जा रही थी। रितिक व गिरफ्तार दोनों भाइयों के बैंक खातों के माध्यम से भी ब्राउन शुगर की तस्करी और खरीद बिक्री के खुलासे हुए हैं। इस बाबत एसआईटी ने मृतक व गिरफ्तार आरोपियों के बैंक खातों का ट्रांजैक्शन और सीडीआर भी निकाला है। जल्द ही गिरोह में शामिल अन्य फरार तस्करों और माफियाओं के विरुद्ध गिरफ्तारी की कार्रवाई की जाएगी।