दो गुटों के बीच हुई झड़प में दोनों पक्ष के पांच आरोपियों को पुलिस ने भेजा जेल

0
723

न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा/इटखोरीः इटखोरी थाना क्षेत्र अंतर्गत परसौनी में फुटबॉल मैदान को लेकर दो गुटों के बीच हुए झड़प में शामिल दोनों पक्ष से कुल पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया है। पा्रप्त जानकारी के अनुसार थाना कांड संख्या 87/23 के तहत परसौनी गांव के सुरेश साव द्वारा दिए गए आवेदन पर मारपीट में शामिल 30 लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। जिसमें पुलिस ने मोहम्मद शाहिद, मोहम्मद ज्ञास और मोहम्मद याकूब को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इधर परसौनी गांव के हीं दूसरे गुट के मोहम्मद मोजाहिर द्वारा दिए गए आवेदन पर थाना कांड संख्या 28/23 के तहत 14 लोगों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। जिसमें पुलिस ने बानाचक गांव के गौतम कुमार एवं परसौनी गांव के आकाश कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वहीं परसौनी गांव में शांति व्यवस्था बहाली के लिए जिला एवं स्थानीय प्रशासन द्वारा जगह-जगह पर पुलिस सशस्त्र बल के जवानों को ड्यूटी पर लगाया गया है।