राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन पहुंचे करमा पंचायत सचिवालय, जन संवाद कार्यक्रम में ग्रामीणों के विचारों से हुए अवगत

newsscale
3 Min Read

न्यूज स्केल संवाददाता
मयूरहंड(चतरा)। झारखण्ड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन का आगमन पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत मंगलवर को जिले के मयूरहंड प्रखंड अंतर्गत करमा पंचायत सचिवालय में हुआ। राज्यपाल के आगमन पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिये जाने के बाद झारखंडी नृत्य और गीत के साथ उन्हें मंच पर आसीन कराया गया। मंच पर उपायुक्त अबु इमरान ने राज्यपाल को पौधा भेंटकर स्वागत करते आगमन पर जिला प्रशासन की ओर से आभार प्रकटकिया। साथ ही विधायक किसुन कुमार दास की उपस्थित पर कृतज्ञता प्रकट की। राज्यपाल को जिले के संछिप्त परिचय देने के उपरांत जिला में किये गए विभिन्न कार्यों व शिक्षा, खेल, पर्यटन और अन्य क्षेत्रों में किये गए सभी कार्यों से अवगत कराया। जन संवाद कार्यक्रम के तहत मौजूद लोगों के विचारों से अवगत होने के उपरांत राज्यपाल द्वारा कार्यक्रम को संबोधित किया गया। उन्होंने कहा कि किसी भी राज्यपाल का यह कर्तव्य होना चाहिए कि वे लोगों से संवाद कर योजनाओं के लाभ की जानकारी लें, ताकि शासन तक लोगों की बात को पहुंचाया जा सके। उन्होंने कहा कि इसी प्रायोजन के कारण उन्होंने जनता के बीच जाने का फैसला लिया है। जिससे की लोगों को राजभवन तक आने का कष्ट न उठाना पड़े, बल्कि मैं आप सभी के बीच उपस्थित होकर वास्तविक स्थिति से अवगत हो सकूं। आगे उन्होंने कहा कि विकास के काम में कोई भी अवरोध नहीं होना चाहिए। करमा जैसे छोटे-छोटे पंचायत, गांव विकसित होगा तो प्रखंड विकसित होगा। जब प्रखंड विकसित होगा तो जिला विकसित होगा और जब जिला विकसित होगा तो राज्य का विकास होगा और तभी देश का विकास होगा। उन्होंने कहा कि कठिन परिस्थितियों के बावजूद आज जिले के लोगों को व्यापक सुविधाएं मिल रही हैं और अधारभूत संरचना का विकास हुआ है। उन्होंने चतरा जिले में उज्ज्वला योजना, जल जीवन मिशन योजना आदि संचालित योजनाओं का जिला में स्थिति का उल्लेख करते हुए केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही अन्य सभी योजनाओं का लाभ उठाने की अपील ग्रामीणो ंसे की। इस दौरान जिले के उपायुक्त के साथ पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन, डीडीसी उत्कर्ष गुप्ता, एसी पवन कुमार मंडल व सभी जिला स्त्रीय व वरीय संबंधित पदाधिकारी उपसिथत थे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *