भारी संख्या में उपभोक्ताओं ने किया बिल जमा
न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा/ गिद्धौर/पत्थलगड़ाः सोमवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत जिला के सभी प्रखंड मुख्यालयों में एकमुश्त बिजली बिल सूद माफी योजना (ओटीएस) को लेकर बिजली बिल वसूली शिविर का आयोजन किया गया। उपायुक्त अबु इमरान के निर्देशानुसार यह कार्यक्रम जिले के सभी प्रखंडों में आयोजित की गई। गिद्धौर प्रखंड कार्यालय परिसर में उपायुक्त के निर्देश पर विद्युत विभाग के तत्वधान में आयोजित ब्याज माफी शिविर का विधिवत उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी संजीत कुमार सिंह ने किया। शिविर में बिजली बिल के बकायेदारों का एकमुश्त ब्याज माफी किया गया। जबकि विद्युत विभाग से संबंधित समस्याओं का निदान ऑन द स्पोट किया गया। शिविर में 42 हजार 341 रुपया के राजस्व की वसूली हुई। मौके पर विद्युत विभाग के प्रतिनियुक्त कर्मी पंकज कुमार वर्मा, संतोष कुमार व महावीर दांगी आदि उपस्थित थे। वहीं पत्थलगड़ा प्रखंड कार्यालय में आयोजित शिविर में देवनारायण कुमार व रुपेश कुमार द्वारा बिजली बिल जमा लिया गया।