
गुमला -गुमला वासियों सावधान ई-रिक्शा वाले से आपको झांसा देकर आपके दुकान के बाहर रखे समान को लेकर रफ्फूचक्कर हो सकते हैं गुमला के थाना रोड़ पर स्थित सुरभि वस्त्रालय के संचालक विजय साहू ने बताया कि वे अपने खाली गैस सिलेंडर भरवाने के लिए अपनी दूकान के बाहर खाली गैस सिलेंडर रखें हुए थे और एक ई-रिक्शा पर आएं दो उच्चके आराम से दूकानदार को चकमा देकर खाली गैस सिलेंडर ले उड़े भुक्तभोगी विजय साहू ने बताया कि दो युवक हमारे दूकान के पास ई-रिक्शा से आएं और मोबाइल पर एक साड़ी का फोटो दिखाकर पूछे कि यह साड़ी है तो जैसे ही दूकानदार अपनी दूकान के अंदर गया और जब बाहर आया तो दोनों यूवक ई-रिक्शा सहित भाग गये थे दूकानदार ने जब अपना खाली सिलेंडर नहीं देखा तो समझ में आया कि ई-रिक्शा वाले साड़ी लेने का झांसा देकर उसका गैस सिलेंडर लेकर चलते बने है यह नजारा आसपास के सीसीटीवी कैमरे जो चौरसिया ट्रेंड्स में खंगाला गया तो साफ-साफ दिखाई दे रहा है कि ई-रिक्शा से आएं दो युवकों ने ही काफी चालाकी से गैस सिलेंडर लेकर चलते बने है भुक्तभोगी विजय साहू ने यह मामला गुमला थाना में दर्ज कराने के लिए आवेदन-पत्र लेकर गये पर थाना में उनकी शिकायत दर्ज करने के लिए शाम को बुलाया गया है। भुक्तभोगी ने सीसीटीवी फुटेज भी रखें हुए हैं।



















Total Users : 790381
Total views : 2485728