लोहरदगा -रियाडा के पीछे एकागुरी स्थित ब्लूमिंग बड्स पब्लिक स्कूल परिसर में श्रद्धा, भक्ति एवं उल्लास के साथ मां सरस्वती की पूजा धूमधाम से संपन्न हुई। इस अवसर पर पूरा विद्यालय परिसर भक्तिमय वातावरण से गूंज उठा।
इस वर्ष भी सरस्वती पूजा में विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं ने सक्रिय रूप से भाग लिया। बच्चों ने पूरे मनोयोग और अनुशासन के साथ पूजा-अर्चना की। कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षकगण के साथ-साथ बड़ी संख्या में अभिभावक भी उपस्थित रहे।पूजा का शुभारंभ सुबह 11:00 बजे विधि-विधान एवं मंत्रोच्चारण के साथ किया गया, जो दोपहर 1:00 बजे तक शांतिपूर्ण एवं विधिवत रूप से चला। पूजा के दौरान विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य, विद्या, बुद्धि और संस्कार की कामना की गई।पूजा उपरांत प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया। विद्यालय की छात्राओं तथा बाहर से आए बच्चों ने एक ही पंक्ति में अनुशासनपूर्वक प्रसाद ग्रहण किया। छोटे बच्चों को बैठाकर प्रेमपूर्वक प्रसाद दिया गया, जिससे विद्यालय की संस्कारयुक्त शिक्षा का सुंदर उदाहरण देखने को मिला।
इसके बाद बाहर से आए बच्चों ने झूले का भरपूर आनंद लिया। बच्चे काफी देर तक झूलों का आनंद लेते रहे, जिससे पूरे परिसर में खुशी और उत्साह का माहौल बना रहा।विद्यालय प्रबंधन ने सफल आयोजन के लिए सभी शिक्षकों, छात्रों, अभिभावकों एवं सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे धार्मिक एवं सांस्कृतिक आयोजन बच्चों में संस्कार, अनुशासन और भारतीय संस्कृति के प्रति सम्मान विकसित करते हैं।





















Total Users : 790369
Total views : 2485715