गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर थाना क्षेत्र के आमीन गांव के समीप एक सीएनजी लदे ट्रक से अचानक गैस रिसने लगी, जिससे सड़क से गुजर रहे राहगीरों और आसपास के ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों के अनुसार गैस रिसने की आवाज इतनी तेज थी कि लोग भयभीत हो गए और कुछ देर के लिए आवागमन भी प्रभावित रहा।
घटना की सूचना ग्रामीणों ने तत्काल गिद्धौर थाना को दी। थाना प्रभारी ने तत्परता दिखाते हुए अग्निशमन चतरा को सूचित किया। सूचना मिलते ही अग्निशमन वाहन मौके पर पहुंचा, हालांकि उसके पहुंचने तक स्थिति सामान्य हो चुकी थी। किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।






















Total Users : 790358
Total views : 2485703