Home बिहार झारखंड देश-विदेश मनोरंजन खेल क्राइम शिक्षा राजनीति हेल्थ राशिफल
---Advertisement---

16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर लोकतंत्र की मजबूती का संदेश, मतदाताओं को किया गया सम्मानित

On: January 23, 2026 1:38 AM
Follow Us:
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now

लोहरदगा। 16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर नये समाहरणालय परिसर में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ उपायुक्त डॉ. ताराचंद एवं पुलिस अधीक्षक सादिक अनवर रिजवी द्वारा गुब्बारा उड़ाकर किया गया।

इस अवसर पर उपायुक्त डॉ. ताराचंद ने कहा कि भारत एक लोकतांत्रिक देश है, जहां सरकार का चुनाव मताधिकार के माध्यम से होता है और जनता ही प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करती है। चुनाव लोकतंत्र का सबसे बड़ा पर्व है। जिन नागरिकों के पास मतदान का अधिकार है, उन्हें आगामी सभी चुनावों में अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि एक-एक वोट बड़ा अंतर पैदा कर सकता है और लोकतंत्र में मतदान का अधिकार सभी धर्म, जाति और वर्ग के लिए समान है।

उपायुक्त ने 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके युवाओं से मतदाता पहचान पत्र बनवाने की अपील करते हुए बताया कि इसके लिए मोबाइल एप, ऑनलाइन पोर्टल या बीएलओ के माध्यम से आवेदन किया जा सकता है। किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर 1950 पर संपर्क किया जा सकता है। उन्होंने यह भी बताया कि एसआईआर के तहत मैपिंग का कार्य जारी है, जिसमें सभी का सहयोग अपेक्षित है।

कार्यक्रम के दौरान 18 वर्ष पूर्ण करने पर मतदाता सूची में नाम जुड़वाने वाले नए मतदाताओं, 80 वर्ष से अधिक आयु के नियमित मतदाताओं तथा मतदाता दिवस के अवसर पर आयोजित चित्रकला एवं निबंध प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को उपायुक्त द्वारा सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर अपर समाहर्ता जितेंद्र मुंडा, आईटीडीए परियोजना निदेशक सुषमा नीलम सोरेंग, एसडीओ अमित कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रमोद दास, एसडीपीओ श्रद्धा केरकेट्टा सहित सभी जिला स्तरीय पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now
---Advertisement---

और पढ़ें

पद्म भूषण की घोषणा पर मुख्यमंत्री का भावुक संदेश कहा—बाबा दिशोम गुरु शिबू सोरेन भारत रत्न थे, हैं और सदैव रहेंगे

गुमला वन प्रमंडल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस

जिलेभर में श्रद्धा के साथ माता सरस्वती की प्रतिमाओं का विसर्जन

राष्ट्रीय बालिका दिवस पर भव्य काव्य-सांस्कृतिक आयोजन, साहित्य, संस्कृति और नारी सशक्तिकरण के भाव से सराबोर रहा कार्यक्रम

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जागरूकता शिविर आयोजित, डालसा के निर्देश पर पीएलवी ने मतदाता अधिकारों की दी जानकारी

हथियारबंद अपराधियों का धावा, एनसीसी साइट पर वोल्वो वाहन फूंका, आम्रपाली कोल परियोजना में दहशत, उग्रवादी धमकियों की पृष्ठभूमि में घटना

🏆 दिशोम गुरु को राष्ट्र का नमन, लोककल्याण के लिए शिबू सोरेन को मरणोपरांत पद्म भूषण सम्मान

निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 42 ने कराया स्वास्थ्य जांच

दिशोम गुरु स्वर्गीय शिबू सोरेन को मरणोपरांत पद्म भूषण सम्मान से नवाजा गया

वीबी–जी राम (ग्रामीण) कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित, भाजपा नेताओं ने सरकार की योजनाओं पर रखा पक्ष

अंजुमन इस्लामिया लोहरदगा शान-ओ-शौकत से मनाएगी 77वां यौम-ए-जम्हूरिया, चार-चार स्थानों से लहराएगा तिरंगा परचम

मारपीट मामले में मौत की अफवाह बेबुनियाद, दोनों घायल सुरक्षित, पुलिस व सामाजिक संगठनों की अपील—अफवाहों से बचें, कानून-व्यवस्था में सहयोग करें

Leave a Comment