लोहरदगा। 16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर नये समाहरणालय परिसर में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ उपायुक्त डॉ. ताराचंद एवं पुलिस अधीक्षक सादिक अनवर रिजवी द्वारा गुब्बारा उड़ाकर किया गया।
इस अवसर पर उपायुक्त डॉ. ताराचंद ने कहा कि भारत एक लोकतांत्रिक देश है, जहां सरकार का चुनाव मताधिकार के माध्यम से होता है और जनता ही प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करती है। चुनाव लोकतंत्र का सबसे बड़ा पर्व है। जिन नागरिकों के पास मतदान का अधिकार है, उन्हें आगामी सभी चुनावों में अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि एक-एक वोट बड़ा अंतर पैदा कर सकता है और लोकतंत्र में मतदान का अधिकार सभी धर्म, जाति और वर्ग के लिए समान है।
उपायुक्त ने 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके युवाओं से मतदाता पहचान पत्र बनवाने की अपील करते हुए बताया कि इसके लिए मोबाइल एप, ऑनलाइन पोर्टल या बीएलओ के माध्यम से आवेदन किया जा सकता है। किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर 1950 पर संपर्क किया जा सकता है। उन्होंने यह भी बताया कि एसआईआर के तहत मैपिंग का कार्य जारी है, जिसमें सभी का सहयोग अपेक्षित है।
कार्यक्रम के दौरान 18 वर्ष पूर्ण करने पर मतदाता सूची में नाम जुड़वाने वाले नए मतदाताओं, 80 वर्ष से अधिक आयु के नियमित मतदाताओं तथा मतदाता दिवस के अवसर पर आयोजित चित्रकला एवं निबंध प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को उपायुक्त द्वारा सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर अपर समाहर्ता जितेंद्र मुंडा, आईटीडीए परियोजना निदेशक सुषमा नीलम सोरेंग, एसडीओ अमित कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रमोद दास, एसडीपीओ श्रद्धा केरकेट्टा सहित सभी जिला स्तरीय पदाधिकारीगण उपस्थित थे।




















Total Users : 790373
Total views : 2485719