भंडरा/लोहरदगा। सरस्वती पूजा के मद्देनज़र बुधवार को भंडरा थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी मनोज कुमार गुप्ता ने की। बैठक में प्रखंड के जनप्रतिनिधि एवं शांति समिति के सदस्य उपस्थित रहे।
थाना प्रभारी ने उपस्थित लोगों से सरस्वती पूजा को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील की। उन्होंने सभी पूजा समितियों को निर्देश दिया कि पूजा पंडालों में अग्निशामक यंत्र एवं सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था अनिवार्य रूप से करें, ताकि सुरक्षा व्यवस्था मजबूत हो सके। इस अवसर पर डीएसपी सुधीर प्रसाद ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि पूजा एवं विसर्जन जुलूस में डीजे का उपयोग सरकारी नियमों के अनुरूप ही किया जाएगा और रात 10 बजे के बाद डीजे पूरी तरह बंद रखना होगा। जुलूस में किसी भी प्रकार का धारदार हथियार ले जाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। रात में डीजे बजाने की स्थिति में डीजे संचालक एवं पूजा लाइसेंसधारी दोनों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
प्रतिमा कुमारी (बीडीओ) ने भी पूजा के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। सभी जनप्रतिनिधियों को सुरक्षा की जिम्मेदारी देते हुए पूजा एवं विसर्जन जुलूस पर सतत निगरानी रखने तथा किसी भी प्रकार की गड़बड़ी की सूचना तत्काल थाना को देने का निर्देश दिया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि विसर्जन जुलूस के दौरान सभी जुलूसों में पुलिस बल की तैनाती रहेगी तथा जिला स्तर से अतिरिक्त पुलिस बल की मांग भी की गई है। मौके पर एसआई सतोष राय, तेतार खान, बालकृष्णा सिंह, सुहेल अमीन, निरंजन उरांव, आफताब आलम, दानियाल लकड़ा, अनुराग तिवारी, हसबूल खान सहित दर्जनों जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे।




















Total Users : 790213
Total views : 2485507