Home बिहार झारखंड देश-विदेश मनोरंजन खेल क्राइम शिक्षा राजनीति हेल्थ राशिफल
---Advertisement---

सरस्वती पूजा को लेकर भंडरा थाना में शांति समिति की बैठक

On: January 22, 2026 3:15 AM
Follow Us:
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now

भंडरा/लोहरदगा। सरस्वती पूजा के मद्देनज़र बुधवार को भंडरा थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी मनोज कुमार गुप्ता ने की। बैठक में प्रखंड के जनप्रतिनिधि एवं शांति समिति के सदस्य उपस्थित रहे।

थाना प्रभारी ने उपस्थित लोगों से सरस्वती पूजा को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील की। उन्होंने सभी पूजा समितियों को निर्देश दिया कि पूजा पंडालों में अग्निशामक यंत्र एवं सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था अनिवार्य रूप से करें, ताकि सुरक्षा व्यवस्था मजबूत हो सके। इस अवसर पर डीएसपी सुधीर प्रसाद ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि पूजा एवं विसर्जन जुलूस में डीजे का उपयोग सरकारी नियमों के अनुरूप ही किया जाएगा और रात 10 बजे के बाद डीजे पूरी तरह बंद रखना होगा। जुलूस में किसी भी प्रकार का धारदार हथियार ले जाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। रात में डीजे बजाने की स्थिति में डीजे संचालक एवं पूजा लाइसेंसधारी दोनों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

प्रतिमा कुमारी (बीडीओ) ने भी पूजा के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। सभी जनप्रतिनिधियों को सुरक्षा की जिम्मेदारी देते हुए पूजा एवं विसर्जन जुलूस पर सतत निगरानी रखने तथा किसी भी प्रकार की गड़बड़ी की सूचना तत्काल थाना को देने का निर्देश दिया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि विसर्जन जुलूस के दौरान सभी जुलूसों में पुलिस बल की तैनाती रहेगी तथा जिला स्तर से अतिरिक्त पुलिस बल की मांग भी की गई है। मौके पर एसआई सतोष राय, तेतार खान, बालकृष्णा सिंह, सुहेल अमीन, निरंजन उरांव, आफताब आलम, दानियाल लकड़ा, अनुराग तिवारी, हसबूल खान सहित दर्जनों जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now
---Advertisement---

और पढ़ें

निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 42 ने कराया स्वास्थ्य जांच

दिशोम गुरु स्वर्गीय शिबू सोरेन को मरणोपरांत पद्म भूषण सम्मान से नवाजा गया

हेंदलासो बगीचा में भाजपा का कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित

अंजुमन इस्लामिया लोहरदगा शान-ओ-शौकत से मनाएगी 77वां यौम-ए-जम्हूरिया, चार-चार स्थानों से लहराएगा तिरंगा परचम

लोहरदगा जिले वासियों से खास अपील, अफवाह फ़ैलाने से बचें- अब्दुल रउफ अंसारी।

गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर पूर्व सांसद धीरज प्रसाद साहू जी द्वारा झंडोत्तोलन कार्यक्रम

जिलेवासी आपसी सहयोग व भाईचारे के साथ रहें..,किसी भी स्रोत से प्राप्त अफवाहों पर ध्यान न दें… सादिक अनवर रिज़वी (पुलिस अधीक्षक)

अचला सप्तमी के पावन अवसर पर भगवान सूर्य का विधिवत पूजन और हवन कार्यक्रम सम्पन्न

*भगवान सत्य देव सत्यनारायण वर्त कथा पुजनोत्सव अम्बेराटोली के ग्रामिणों ने सामुहिक रुप से किया सम्पन्न :- 

श्रीमद् भागवत कथा : पंचम दिवस बाल लीलाओं से गोवर्धन पूजन तक भक्तिरस की अविरल धारा

*सावधान ई-रिक्शा से आने वाले दो उच्चके युवकों की नजर आपके उपर है झांसा देकर आराम से खाली गैस सिलेंडर लेकर फरार – सीसीटीवी कैमरे में घटनाक्रम कैद*

कर्पूरी ठाकुर की 102वीं जयंती पर पत्थलगड़ा में भव्य समारोह, अतिथियों ने किया नमन

Leave a Comment