लोहरदगा। रविवार को लोहरदगा जिला शाकद्वीपीय ब्राह्मण महासभा के तत्वावधान में कचहरी मोड़ स्थित देवस्थल मंदिर प्रांगण में सूर्य सप्तमी सह अचला सप्तमी के पावन अवसर पर भगवान सूर्य का विधिवत पूजन एवं हवन कार्यक्रम संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में आचार्य पंडित वंशीधर मिश्र ने पुरोहित की भूमिका निभाई, जबकि मुख्य यजमान के रूप में चंदन कुमार मिश्र उपस्थित रहे। इस अवसर पर आचार्य ने सूर्य सप्तमी के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह दिन “अचल” अर्थात अत्यंत पावन होता है। मान्यता है कि इसी दिन शाकद्वीपी ब्राह्मणों के आराध्य भगवान सूर्य का आदित्य रूप में अवतरण हुआ था। आज के दिन किया गया यज्ञ, पूजन, दान एवं सत्कार्य अखंड फल प्रदान करता है, इसलिए सभी को नियमित रूप से भगवान सूर्य की आराधना करनी चाहिए।
पूजन-हवन के उपरांत महाप्रसाद का वितरण किया गया। कार्यक्रम में कृष्णकांत मिश्र, विभाकर पाठक, विश्वनाथ पाठक, अभिमन्यु मिश्र, परमानंद मिश्र, कृष्णदेव मिश्र, सुरेश मिश्र, विनय मिश्र, अजय पाण्डेय, संजीव शर्मा, विवेक मिश्र, राजेश मिश्र, अखिलेश मिश्र, गोपाल मिश्र, जयशंकर मिश्र, कुणाल मिश्र, देवव्रत मिश्र, चंद्र भूषण मिश्र, अवनी मिश्र, ओम मिश्र, अमृतांशु मिश्र, संस्कार मिश्र, आयुष मिश्र, हर्ष शर्मा सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।





















Total Users : 790226
Total views : 2485536