गुमला। झारखंड नवनिर्माण दल (जेएनडी) गुमला नगर परिषद क्षेत्र के प्रमुख नेताओं की पूर्व घोषित बैठक गुमला में नगर प्रभारी अजीत विश्वकर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित आईपीएफ के प्रभारी सह झारखंड नवनिर्माण दल के केंद्रीय संयोजक विजय सिंह ने कहा कि गुमला नगरवासियों को भ्रष्टाचार, गंदगी और नाइंसाफी से मुक्ति दिलाने के लिए आगामी नगर निकाय चुनाव में जेएनडी समर्थित उम्मीदवार उतारे जाएंगे।
विजय सिंह ने कहा कि इस वर्ष ठंड ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए, लेकिन अलाव एवं कंबल के लिए राशि उपलब्ध होने के बावजूद गुमला शहर में न तो अलाव जलाए गए और न ही सभी जरूरतमंदों को कंबल मिले। पार्टी अलाव और कंबल खरीद में हुई कथित गड़बड़ी की जांच के लिए जोरदार आवाज उठाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि भ्रष्टाचार और गंदगी मुक्त, स्वच्छ, सुंदर एवं विकसित गुमला के निर्माण के लिए पार्टी पूरी ताकत से चुनावी मैदान में उतरेगी।
नगर प्रभारी अजीत विश्वकर्मा ने कहा कि शहर की एक भी नाली सही ढंग से नहीं बह रही है, जिससे पूरे नगर में गंदगी फैली हुई है। उन्होंने कहा कि नेकलेस प्रोजेक्ट के पूर्ण होने से गुमला शहरवासियों को गंदगी जैसी गंभीर समस्या से निजात मिल सकती है। बैठक में निर्णय लिया गया कि नगर परिषद गुमला द्वारा कथित गड़बड़ियों और घोटालों के भंडाफोड़ तथा आम नागरिकों को जागरूक करने के लिए 22 जनवरी 2026 को गुमला शहर के चौक-चौराहों पर नुक्कड़ सभाएं आयोजित की जाएंगी। वहीं प्रत्याशियों के चयन और चुनावी कार्यक्रम को आगे बढ़ाने के लिए 29 जनवरी 2026 को गुमला कचहरी स्थित हड़ताली वृक्ष के पास कैडर कन्वेंशन का आयोजन किया जाएगा।
चुनावी कार्यक्रम की देखरेख के लिए सर्वसम्मति से युवा नेता नदीम अंजुम को पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया। बैठक में आईपीएफ के प्रवक्ता हाफिजुर रहमान, अजीत विश्वकर्मा, नदीम अंजुम, अशोक साहू, गोपेश्वर गोप, हेमंत कुमार सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।




















Total Users : 790384
Total views : 2485733