गिद्धौर (चतरा)। गिद्धौर प्रखंड क्षेत्र के प्रसिद्ध एवं ऐतिहासिक बलबल पशु मेले के सफल आयोजन और डाक प्रक्रिया को लेकर बलबल मां बागेश्वरी प्रबंधन समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता प्रबंधन समिति के अध्यक्ष जयप्रकाश सिंह भोक्ता ने की, जबकि संचालन स्थानीय मुखिया जगदीश यादव द्वारा किया गया। बैठक में मकर संक्रांति के अवसर पर लगने वाले इस ऐतिहासिक मेले के डाक को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। सर्वसम्मति से यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया कि बलबल पशु मेले का डाक सार्वजनिक रूप से बलबल मंदिर के मुख्य पुजारी वासुदेव पांडेय के नाम से लिया जाएगा। यह डाक प्रक्रिया गिद्धौर प्रखंड सह अंचल कार्यालय में संपन्न होगी। समिति ने निर्देश दिया है कि डाक के समय प्रबंधन समिति के सभी सदस्यों की उपस्थिति अनिवार्य रहेगी। इस अवसर पर मेले के स्वरूप और व्यवस्थाओं को लेकर भी विचार-विमर्श किया गया। बैठक में मुख्य रूप से प्रबंधन समिति के सचिव निर्मल गोप, मुखिया जगदीश यादव, बालेश्वर यादव, मुख्य पुजारी वासुदेव पांडेय, पूर्व मुखिया जवाहर यादव, शशि गुप्ता, विकास यादव, विजय यादव, संतोष रजक, सुनील यादव, बिंदेश्वरी यादव सहित समिति के अन्य सदस्य उपस्थित थे। ऐतिहासिक बलबल मेला मकर संक्रांति के अवसर पर चतरा जिले का एक प्रमुख आकर्षण होता है, जिसमें दूर-दराज से पशु व्यापारी और श्रद्धालु पहुंचते हैं
।




















Total Users : 790396
Total views : 2485750