टंडवा (चतरा)। टंडवा वन प्रक्षेत्र के मनातु वन परिसर से भटककर एक हिरण का बच्चा गुरुवार को पास की गोपदा बस्ती में पहुंच गया। वन्य जीव के रिहायशी इलाके में आने की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीणों की सक्रियता और वन विभाग की त्वरित कार्रवाई से उसे सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया। ग्रामीणों और वन विभाग का संयुक्त प्रयास जैसे ही ग्रामीणों ने हिरण के बच्चे को बस्ती में देखा, इसकी सूचना तत्काल वन विभाग को दी गई। रेंजर मुक्ति प्रकाश के निर्देश पर वनरक्षी विजय कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। वन कर्मियों ने ग्रामीणों के सहयोग से हिरण के बच्चे को बिना किसी नुकसान के सुरक्षित पकड़ा और स्वास्थ्य परीक्षण के बाद पुनः उसे सुरक्षित प्राकृतिक आवास (जंगल) में छोड़ दिया। रेस्क्यू अभियान में ग्रामीणों ने जीव रक्षा का बेहतर उदाहरण पेश किया। इस कार्य में मुख्य रूप से विनोद महतो, केदार राम, टेकलाल महतो, देवलाल महतो, अरुण महतो, चिंतामन महतो, गोपाल, शंकर, नागेश्वर, राहुल सहित अन्य लोगों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। वन विभाग ने वन्यजीवों की सुरक्षा में सहयोग करने के लिए ग्रामीणों की सराहना की है।
---Advertisement---
और पढ़ें

पद्म भूषण की घोषणा पर मुख्यमंत्री का भावुक संदेश कहा—बाबा दिशोम गुरु शिबू सोरेन भारत रत्न थे, हैं और सदैव रहेंगे

राष्ट्रीय बालिका दिवस पर भव्य काव्य-सांस्कृतिक आयोजन, साहित्य, संस्कृति और नारी सशक्तिकरण के भाव से सराबोर रहा कार्यक्रम


















Total Users : 790396
Total views : 2485750