टंडवा (चतरा)। आम्रपाली-चंद्रगुप्त परियोजना प्रबंधन द्वारा सीएसआर मद से टंडवा प्रखंड अंतर्गत टंडवा-सिमरिया मुख्य सड़क के किनारे स्थित विभिन्न सार्वजनिक स्थलों पर हाइमास्ट सोलर लाइट लगाने का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। सांसद कालीचरण सिंह की अनुशंसा पर क्षेत्र के अंधेरे रास्तों और प्रमुख चौक-चौराहों को रोशन करने की यह पहल शुरू की गई है। मिली जानकारी के अनुसार, सांसद के सीसीएल प्रतिनिधि प्रेम विकास उर्फ मंटू सिंह ने करीब दो माह पूर्व चिन्हित स्थलों की सूची प्रबंधन को सौंपकर लाइट लगाने का आग्रह किया था। इसके तहत मिश्रोल बाजार टांड़, तेलियाडीह छठ तालाब, खद्धैया चौक, किसुनपुर काली मंदिर (सामने), बिंगलात व उड़सू (सड़क किनारे) हाइमास्ट लाइट लगाए जा रहे हैं। परियोजना प्रबंधन द्वारा लगाए जा रहे प्रत्येक हाइमास्ट लाइट में अत्याधुनिक उपकरणों का प्रयोग किया गया है। इसमें 270 वाट के 6 सोलर प्लेट, 40 वाट की 6 लाइटें और 120 एम्पीयर की 6 लिथियम बैटरी लगाई गई हैं, जो रात भर पर्याप्त रोशनी सुनिश्चित करेंगी। मुख्य सड़कों और धार्मिक स्थलों पर प्रकाश की व्यवस्था होने से स्थानीय ग्रामीणों ने खुशी जाहिर की है। ग्रामीणों ने इस जनहितैषी कार्य के लिए सांसद, उनके प्रतिनिधियों और परियोजना प्रबंधन के प्रति आभार व्यक्त किया है।
सांसद की अनुशंसा विभिन्न चौक-चौराहों पर दूधिया रोशनी से जगमगाएंगे हाइमास्ट सोलर लाइट

By newsscale
On: December 26, 2025 10:30 AM

---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now


















Total Users : 790396
Total views : 2485750