सिमरिया (चतरा)। सिमरिया प्रखंड मुख्यालय स्थित श्री रामकृष्ण परमहंस केंद्रीय विद्यालय परिसर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा जिला स्तरीय सात दिवसीय प्राथमिक शिक्षा वर्ग का भव्य आयोजन किया जा रहा है। इस वर्ग का शुभारंभ 24 दिसंबर को हुआ, जिसका विधिवत समापन 31 दिसंबर की संध्या को होगा। अनुशासन और राष्ट्रसेवा का प्रशिक्षण इस सात दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में जिले भर से आए स्वयंसेवकों को संघ की विचारधारा, कार्यपद्धति और अनुशासन की बारीकियों से अवगत कराया जा रहा है। वर्ग के दौरान स्वयंसेवकों को राष्ट्रसेवा के मूल्यों के प्रति जागरूक करने के साथ-साथ उनके व्यक्तित्व विकास पर जोर दिया जा रहा है। बौद्धिक और शारीरिक विकास पर जोर कार्यक्रम की रूपरेखा की जानकारी देते हुए वर्ग कार्यवाह पंकज सिंह ने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान प्रतिदिन विभिन्न सत्र आयोजित किए जा रहे हैं। बौद्धिक सत्र में वैचारिक स्पष्टता और सामाजिक विषयों पर चर्चा। शारीरिक प्रशिक्षण में योग, व्यायाम और अनुशासन का अभ्यास। संस्कार में प्रतिदिन प्रार्थना और समाज सेवा के प्रति समर्पण भाव जागृत करना शामिल है। पंकज सिंह ने आगे कहा कि इस वर्ग का मुख्य उद्देश्य स्वयंसेवकों में चरित्र निर्माण, नेतृत्व क्षमता विकसित करना और समाज के प्रति सेवा भाव को सुदृढ़ करना है। कार्यक्रम में उपस्थित अन्य पदाधिकारियों ने भी अपने विचार साझा करते हुए कहा कि ऐसे शिक्षा वर्ग स्वयंसेवकों को राष्ट्र निर्माण के लिए मानसिक और शारीरिक रूप से तैयार करते हैं, जिससे सामाजिक समरसता को बल मिलता है।
---Advertisement---
और पढ़ें

पद्म भूषण की घोषणा पर मुख्यमंत्री का भावुक संदेश कहा—बाबा दिशोम गुरु शिबू सोरेन भारत रत्न थे, हैं और सदैव रहेंगे

राष्ट्रीय बालिका दिवस पर भव्य काव्य-सांस्कृतिक आयोजन, साहित्य, संस्कृति और नारी सशक्तिकरण के भाव से सराबोर रहा कार्यक्रम

















Total Users : 790397
Total views : 2485751